ETV Bharat / state

खानपुर विधायक ने महिला समेत दो लोगों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, मुकदमा दर्ज - KHANPUR MLA UMESH KUMAR

खानपुर विधायक ने दो लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Khanpur MLA Umesh Kumar
खानपुर विधायक उमेश कुमार (Photo-Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 12:35 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक ने एक महिला समेत दो लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सिक्योरिटी गार्ड रखने और उनका पेमेंट करने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी पर धमकी देने का आरोप लगाया है. विधायक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है कि साल 2020 में वो एक न्यूज चैनल में निदेशक पद पर नियुक्त थे. उस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया. उसने बताया कि उसकी एक सिक्योरिटी एजेंसी है. सोशल मीडिया पर जुड़े होने के कारण उन्होंने उसकी बात मानते हुए सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए कह दिया. उसके बाद उस शख्स ने एक महिला को उनके आफिस भेजा और कहा कि वही उसकी एजेंसी का कार्य देखती है.

साल 2021 में उनका निजी चैनल ऑफिस बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी एजेंसी का पूरा भुगतान कर दिया. विधायक का आरोप है कि, उसके बाद भी अक्सर उनकी उस व्यक्ति की फोन कॉल आती रहती थी. 21 नवंबर 2022 को भी उन्हे कॉल किया गया और घर पर किसी की तबीयत खराब होने की बात कहकर पैसे मांगे गए. जिस पर उन्होंने गूगल पे के जरिए पैसे भेजकर उसकी मदद कर दी गई.

विधायक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, हाल ही में 18 जनवरी 2025 को फिर से उस व्यक्ति की मिस्ड कॉल आई, लेकिन उससे कोई बात नहीं हो पाई. कुछ देर बाद उस शख्स ने विधायक को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और विधायक को लेकर गलत बातें लिखी गईं. इसके बाद जब उमेश शर्मा ने उसको कॉल किया तो महिला का नाम लेकर ₹25 लाख की डिमांड की गई और पैसे न देने पर बदनाम करने की धमकी दी गई. इसके बाद 19 जनवरी को फिर कॉल कर उन्हें दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई.

वहीं, लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि उनको शिकायत मिली है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- तमाम 'माननीय' कार से गैरसैंण गए, निर्दलीय विधायक चॉपर से जाते दिखे, चर्चाओं में उमेश कुमार

लक्सर: हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक ने एक महिला समेत दो लोगों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सिक्योरिटी गार्ड रखने और उनका पेमेंट करने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी पर धमकी देने का आरोप लगाया है. विधायक की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया गया है कि साल 2020 में वो एक न्यूज चैनल में निदेशक पद पर नियुक्त थे. उस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया. उसने बताया कि उसकी एक सिक्योरिटी एजेंसी है. सोशल मीडिया पर जुड़े होने के कारण उन्होंने उसकी बात मानते हुए सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए कह दिया. उसके बाद उस शख्स ने एक महिला को उनके आफिस भेजा और कहा कि वही उसकी एजेंसी का कार्य देखती है.

साल 2021 में उनका निजी चैनल ऑफिस बंद हो गया. जिसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी एजेंसी का पूरा भुगतान कर दिया. विधायक का आरोप है कि, उसके बाद भी अक्सर उनकी उस व्यक्ति की फोन कॉल आती रहती थी. 21 नवंबर 2022 को भी उन्हे कॉल किया गया और घर पर किसी की तबीयत खराब होने की बात कहकर पैसे मांगे गए. जिस पर उन्होंने गूगल पे के जरिए पैसे भेजकर उसकी मदद कर दी गई.

विधायक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि, हाल ही में 18 जनवरी 2025 को फिर से उस व्यक्ति की मिस्ड कॉल आई, लेकिन उससे कोई बात नहीं हो पाई. कुछ देर बाद उस शख्स ने विधायक को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की और विधायक को लेकर गलत बातें लिखी गईं. इसके बाद जब उमेश शर्मा ने उसको कॉल किया तो महिला का नाम लेकर ₹25 लाख की डिमांड की गई और पैसे न देने पर बदनाम करने की धमकी दी गई. इसके बाद 19 जनवरी को फिर कॉल कर उन्हें दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई.

वहीं, लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि उनको शिकायत मिली है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- तमाम 'माननीय' कार से गैरसैंण गए, निर्दलीय विधायक चॉपर से जाते दिखे, चर्चाओं में उमेश कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.