हल्द्वानी: शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन चोरी होने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में देर रात चोरों ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक किराने की दुकान के ताले तोड़कर हजारों की नकदी और भारी मात्रा में किराने का सामान चोरी किया है. बहरहाल पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
किराना स्टोर में हुई चोरी:बताया जा रहा है कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के उजाला नगर निवासी मुस्तकीम की उजाला नगर नाले के पास राजा भाई किराना स्टोर के नाम से दुकान है. रोज की तरह बीती रात भी दुकान बंद थी, वहीं, जब आज सुबह मुस्तकीम (पीड़ित) दुकान पर पहुंचा, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और गल्ले में रखी 60,000 रुपए की नकदी सहित अन्य सामान दुकान से गायब था.
चोरों ने नकदी पर हाथ किया साफ:दुकानदार मुस्तकीम ने चोरी के संबंध में बनभूलपुरा थाना पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तभी पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से सिगरेट की डिब्बी सहित अन्य सामान चोरी हुआ है. साथ ही दुकान के पीछे बने चावल के गोदाम का भी चोरी ने ताला तोड़ा है.
जल्द होगा मामले का खुलासा:वहीं, बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने कहा कि मामले के खुलासे के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. चोरों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नैनीताल जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं, चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
दूसरी घटना में पुलिस ने तीन चोरों को किया गिरफ्तार: पुलिस द्वारा टप्पेबाजी व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को माल सहित किया गिरफ्तार है. पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहानी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 अप्रैल को उत्तराखंड पुलिस के जवान संजय सिंह राणा की पत्नी नीमा राणा जो विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए मैजिक वाहन से आ रही थी, इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा उनके बैंग को बाहर से काटकर उसमें रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पूरे मामले में मामला दर्ज तत्काल संज्ञान लेते हुए चोरी की खुलासा के लिए पुलिस की टीम गठित की गई जहां पुलिस टीम को सफलता मिली है. पुलिस टीम घटना में लिप्त तीन आरोपियों को चोरी के गहने सहित काशीपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है.
रामनगर में चोर गिरफ्तार:शनिवार रात अज्ञात चोर द्वारा एक पिकअप वाहन चोरी करने के साथ ही उसमें लोड कोल्ड ड्रिंक भी चोरी कर ली गयी थी. रामनगर कोतवाली पुलिस ने घटना के महज कुछ ही घंटे में चोरी की गई पिकअप और उसमें लोड कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना का खुलासा कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने किया.
ये भी पढ़ें-