श्रीनगर: फर्जी चिटफंड कंपनी खोलकर लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की ठगी करने आरोपी को पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली में इसी साल 19 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को आज 21 सितंबर शनिवार को हरिद्वार जिले के मंगलौर से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार इसी साल 19 जनवरी को तेजपाल सिंह निवासी डैम कॉलोनी श्रीनगर ने कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में तेजपाल सिंह ने बताया कि प्रदीप कुमार, बृज मोहन, कुलदीप कुमार, गोविंद प्रसाद और मनोज सिंह ने गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में फर्जी चिटफंड कंपनीअंतरिक्ष किसान मित्र प्रोड्यूसर लिमिटेड खोली थी.
लोगों को अच्छे रिटर्न का झांसा दिया: आरोप है कि अच्छे रिटर्न का झांसा देकर आरोपियों ने अपनी चिट फंड कंपनी में लोगों के पैसे जमा कराए. इसी तरह काफी लोग आरोपियों के झांसे में आ गए. आरोपियों ने लोगों के करीब 1.5 करोड़ अपने पास जमा करा लिए. हालांकि जब लोगों के पैसे देने की बारी आई तो आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मु0अ0सं0-06/2024, धारा-420, 120 (बी) भा0द0वि, 3 यूपीआईडी एक्ट एवं 3/21(3) बड्स एक्ट पंजीकृत किया गया था.