अल्मोड़ा: उत्तराखंड में आए दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान अल्मोड़ा के एनटीडी के पास एक स्मैक तस्कर को दबोचा है. जिसके पास से साढ़े 3 लाख से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद हुई है. अब अल्मोड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पहले भी जेल की हवा खा चुका है.
दरअसल, अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी की टीम एनटीडी स्थित गंगनाथ मंदिर के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. जिसके तहत विभिन्न वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एनटीडी के पास एक युवक की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उसकी चेकिंग की. चेकिंग करने पर उसके पास से 12.13 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.