लक्सर: दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किए जाने को लेकर मध्यस्थ के घर पर दोनों पक्षों की बुलाई गई पंचायत में हंगामा हो गया. आरोप है कि लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष के लोगों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. जिससे पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है.
दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न: यूपी के सहारनपुर जनपद के भारापुर गांव निवासी स्वराज सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री निकिता की शादी छह माह पूर्व लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दाबकी गांव में हुई थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था. लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. दहेज की मांग को लेकर लड़की को शादी के बाद से ही लगातार तरह-तरह से प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. लोकलाज के चलते पहले तो वह सब कुछ बर्दाश्त करती रही. लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों की ज्यादती बढ़ने पर बेटी ने उन्हें जानकारी दी.