अलीगढ़:जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नर्सिंग की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल करने में लगी है. आरोपी फरार है.
पीड़िता का आरोप है कि वह शहर में स्थित एक इंस्टिट्यूट में नर्सिंग होम व ओटी की छात्रा है. करीब एक सप्ताह पूर्व प्रोफेसर ने ओपीडी विभाग में पीड़िता को बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की और धमकाया कि बात नहीं मानी तो नर्सिंग कोर्स पूरा नहीं कर पाओगी. उसके बाद प्रोफेसर पीड़िता को अपने कमरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की इस शिकायत पर थाना बन्ना देवी पुलिस ने 30 जनवरी को आरोपी प्रोफेसर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376, 354 और 506 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.