उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तमंचे के साथ रील बनाकर होना चाहता था फेमस, पुलिस ने पकड़कर जेल में डाला - Reel With Gun in Haldwani - REEL WITH GUN IN HALDWANI

Reel With Gun in Haldwani हल्द्वानी में एक युवक ने फेमस होने के लिए तमंचे के साथ रील बनाई, फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिस पर पुलिस की नजर पड़ गई. ऐसे में फेमस होने की बजाय युवक जेल पहुंच गया.

Police Arrested Youth Who Making Reel
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- सोर्स पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 27, 2024, 3:25 PM IST

हल्द्वानी:इनदिनोंरील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का क्रेज खूब चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. इसके लिए कुछ लोग असलहों के साथ भी वीडियो बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ रील बनाकर अपलोड कर दिया. जिसके बाद उसका वीडियो वायरल भी हो गया, लेकिन यह वीडियो पुलिस की नजर में आ गई. जिस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो और फोटो वायरल हो रहा था, जिसमें एक युवक अपने हाथ में तमंचा लेकर रील बनाता दिख रहा था. जिसका तत्काल संज्ञान लिया गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम दीपक अधिकारी है, जो प्रेमपुर लोसियाली का रहने वाला है. युवक के पास से रील में इस्तेमाल 315 बोर का अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

मशहूर होने की बजाय पहुंच गया जेल:एसएसपी मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया में किसी तरह के हथियार का वीडियो या फोटो का प्रदर्शन करना कानूनी अपराध है. लोगों से अपील की गई है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में हथियारों का प्रदर्शन न करें. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक, युवक ने बताया कि उसने सोचा था कि अगर वो तमंचे के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करेगा तो वो मशहूर हो जाएगा, लेकिन मशहूर होने की बजाय जेल पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details