उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिरान कलियर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में मिले घातक बारूद, दो आरोपी गिरफ्तार - ILLEGAL FIRECRACKER FACTORY

पिरान कलियर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, करीब 93 किलो विस्फोटक सामग्री और 33,600 पैकेट अवैध पटाखे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

ILLEGAL FIRECRACKER FACTORY
अवैध पटाखे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार (फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 9, 2024, 2:28 PM IST

Updated : Oct 9, 2024, 7:53 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना पुलिस ने एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने मौके से 70 पेटी अवैध पटाखा और 93 किलो बारूद के साथ कई उपकरण भी बरामद किए हैं. इसके अलावा दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री को सील कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

करीब 93 किलो विस्फोटक सामग्री और 33,600 पैकेट अवैध पटाखे बरामद:जानकारी के मुताबिक, कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मुकरपुर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में बारूद और कई तरह के निर्मित पटाखे पाए गए. इस दौरान पुलिस टीम ने फैक्ट्री से करीब 93 किलो विस्फोटक सामग्री, 33,600 तैयार पैकेट अवैध पटाखे और अन्य सामान जब्त किया है.

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का बयान (वीडियो सोर्स-ETV Bharat)

पुलिस की गिरफ्त में आरोपियों के नाम:इसके साथ ही पुलिस की टीम ने मौके से दो लोगों गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नोमान पुत्र सुलेमान (उम्र 27 वर्ष) निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर और सुहैल पुत्र मसव्वर (उम्र 20 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर बताया. वहीं, पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से टीम ने लाइसेंस दिखाने के लिए कहा, लेकिन वो लाइसेंस नहीं दिखा पाए.

घातक बारूद मिलने की पुष्टि:वहीं, पुलिस की टीम ने मौके पर बीडीएस टीम को बुलवाया तो उन्होंने बताया कि बारूद को घातक होने की पुष्टि की. साथ ही पुलिस टीम को फैक्ट्री में सुरक्षा संबंधित अन्य अनियमितता भी मिली. जिसके बाद पुलिस ने बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया. गौर हो कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र में इससे पहले भी अवैध पटाखा फैक्ट्री मिल चुकी है. जिसमें बीते साल आग लगने के कारण कुछ जानें भी गई थी.

अवैध पटाखों के साथ नोमान और सुहैल को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, बिना लाइसेंस संचालित पटाखा फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. अब दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. - दिलबर नेगी, थानाध्यक्ष, पिरान कलियर

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Oct 9, 2024, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details