देहरादून:रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार में युवती के कमरे में घुसने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को सिक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया है.
युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था युवक:बता दें कि बीती 11 नवंबर की देर रात को रायपुर थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि दशमेश विहार में एक संदिग्ध युवक घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में लोगों ने बताया कि एक युवक रायपुर के दशमेश विहार निवासी अनिल रावत के मकान में किराए पर रह रही 2 युवतियों के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था.
करीब 25 फीट नीचे कूदा था युवक, अस्पताल में तोड़ा दम: युवतियों के शोर मचाने पर युवक मकान की साइड में बनी हुई टीन शेड से भागते हुए मकान के पीछे से करीब 25 फीट नीचे कूद गया. जिसे आसपास के लोगों घायल अवस्था में वहां से उठाकर सड़क तक लाए और पुलिस को सूचित किया गया. इसके बाद रायपुर थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने युवक को डेड करार कर दिया. मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रोहन जोशी के रूप में हुई. घटना के संबंध में मृतक रोहन जोशी के भाई अमन जोशी की तहरीर पर थाना रायपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
आरोपी प्रवीण सिमल्टी और प्रियांशु चौहान गिरफ्तार: घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर रोहन जोशी के साथ 2 लोग मारपीट करते हुए दिखाई दिए. इसके बाद पुलिस ने गवाहों, चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आज आरोपी प्रवीण सिमल्टी और प्रियांशु चौहान को सिक्यूआई तिराहा रायपुर से गिरफ्तार किया गया.
आरोपी घटना के दिन वो अपनी महिला मित्र से मिलने उसके कमरे में दशमेश विहार गया हुआ था. जिसके कमरे के पास ही दूसरा आरोपी प्रियांशु चौहान किराए पर रहता है. रात में रोहन जोशी एक लड़की के कमरे में घुसने का प्रयास कर रहा था. लड़कियों के शोर करने पर आरोपी प्रवीण सिमल्टी और प्रियांशु चौहान ने रोहन जोशी को पकड़कर उसके साथ मारपीट कर दी. जिससे रोहन जोशी की मौत हो गई थी. - प्रदीप नेगी, रायपुर थाना प्रभारी
ये भी पढ़ें-