लखनऊ :राजधानी में पीएम मोदी के पुराने वीडियो को एडिट कर उसके आपत्तिजनक मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वजीर हसन रोड निवासी शिवमुनि सिंह ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी. आरोप लगाया है कि किसी ने पीएम मोदी के संबोधन वाले पुराने वीडियो से छेड़छाड़ करके मीम्स बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है. पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए कुछ लोगों ने साजिशन ऐसा किया है.
शिवमुनि सिंह ने बताया कि इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक मीम्स को प्रसारित किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण वाले पुराने वीडियो के कुछ हिस्से को काटकर उसकी जगह दूसरी चीजें डाल दी गईं हैं.
इसके बाद मीम्स बनाकर inc_uttarpradesh नामक इंस्टाग्राम आइडी द्वारा प्रसारित की जा रही है. पीएम द्वारा असली वीडियो में बोलने वाले हिस्से को हटाकर दूसरे की आवाज का इस्तेमाल कर मीम्स बनाया गया है. प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
शिकायतकर्ता का कहना है कि झूठे व भ्रामक तथ्यों के आधार पर तैयार वीडियो आपत्तिजनक है. इससे लोगों की भावनाएं आहत हो रहीं हैं. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास है. वहीं मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया से मीम्स को हटा लिया गया है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर 153 बी, 500, 505(1)(2), 505(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमा दर्ज किया गया है. साइबर सेल के अधिकारियों को मदद से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें :यूपी राजस्व परिषद के नए अध्यक्ष बने डॉ. रजनीश दुबे, बैठक कर लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के दिए निर्देश