मसूरी: आखिरकार पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मसूरी पुलिस ने सहारनपुर से दबोचा है. आरोपी ने पहले इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती की थी, फिर बहला फुसलाकर घूमाने ले गया. जहां उसने युवती की अस्मत लूटी. जब शादी की बात आई तो आरोपी युवक मुकर गया. आरोप है कि युवक उसके साथ मारपीट भी करने लगा. आखिर में परेशान होकर युवती को थाने जाकर शिकायत दर्ज करानी पड़ी.
इंस्टाग्राम के जरिए युवती से की दोस्ती:मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि बीती 4 जनवरी को देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में रहने वाली 19 साल की एक युवती ने मसूरी कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें युवती ने बताया कि सहारनपुर निवासी 26 साल के आकिब पुत्र इमरान ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे दोस्ती की. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. इतना ही नहीं धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती लव स्टोरी में बदल गई.
युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार (वीडियो- ETV Bharat) कोतवाल चौधरी ने बताया कि आकिब कई बार युवती को बहला फुसलाकर मसूरी समेत अन्य जगह घूमाने ले गया. जहां उसने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने आकिब से शादी करने के लिए कहा तो वो मारपीट पर उतारू हो गया. युवती का आरोप था कि शादी की बात करने पर वो मारपीट करता था. साथ ही युवती को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके बाद भी युवती ने कई बार आकिब से शादी करने की गुहार लगाई, लेकिन आकिब ने मना कर दिया. जिसके बाद युवती ने मसूरी कोतवाली में तहरीर दी.
सहारनपुर से आरोपी आकिब गिरफ्तार:कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि उनकी ओर से एसआई ज्योति पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की. इसी कड़ी में बीती देर रात आरोपी आकिब को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को देहरादून न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-