बरेली : लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक चलती कार आग का गोला बन गई. कार चला रहे बैंककर्मी और उनके साथी ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई. कार से एक गौवंश टकरा गया. इसके बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. कुछ देर के लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही भी रुकी रही.
सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शांति विहार के रहने वाले रविकांत बड़ौदा बैंक में कैशियर हैं. वह फरीदपुर की ब्रांच में तैनात हैं. रविकांत गुरुवार को अपने एक साथी अंकित कुमार के साथ बरेली शहर से फरीदपुर बैंक शाखा में जा रहे थे. इस दौरान बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर उनकी कार एक ट्रक के पीछे चल रही थी. इस दौरान अचानक एक गौवंश उनकी कार के सामने आ गया. उससे टकराने के बाद शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली. इसके बाद आग लग गई. आग लगते ही रविकांत ने सतर्कता दिखाते हुए कार को सड़क के किनारे रोक दी.