हल्द्वानी/लक्सर: हल्द्वानी में अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फूलचौड़ क्षेत्र का है. जहां एक बैंक्वेट हॉल के बाहर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पीड़ितों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया और तत्काल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, लक्सर में रसोई गैस वितरण करने गए डिलीवरी ब्वॉय से तमंचे के बल पर लूट का प्रयास हुआ है.
हल्द्वानी में तीन युवकों पर जानलेवा हमला: रामपुर रोड पर फूलचौड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल के बाहर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवक शैलेंद्र बिष्ट, करन बिष्ट और उनके साथी पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना 25 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शैलेंद्र बिष्ट को आईटीआई गैंग के आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.
जब शैलेंद्र के साथियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी कड़े और पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में शैलेंद्र और करन बिष्ट के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. शैलेंद्र के सिर पर 30 टांके लगे हैं. जबकि, करन बिष्ट के सिर पर 4 टांके आए हैं. पीड़ितों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से हमलावरों से बचाया और अस्पताल पहुंचाया.
पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों से उन्हें जान-माल का खतरा है. वहीं, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस बीच बैंक्वेट हॉल से कुछ लोग बाहर निकल कर बीच बचाव भी कर रहे हैं.
रसोई गैस वितरण करने गए डिलीवरी ब्वॉय से लूट का प्रयास:लक्सर ग्रामीण क्षेत्र में रसोई गैस का वितरण करने गए डिलीवरी ब्वॉय के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने बाइक को साइड से मारकर वाहन को दौड़ा दी. जिससे लूट की वारदात को विफल कर दिया. अब अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. रसोई गैस डिलीवरी ब्वॉय के साथ दो हफ्ते के भीतर यह दूसरी वारदात है.