उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में तीन युवकों पर जानलेवा हमला, लक्सर में सिलेंडर डिलीवरी ब्वॉय से तमंचे के बल पर लूट का प्रयास - LAKSAR ROBBERY ATTEMPT

हल्द्वानी में बैंक्वेट हॉल के बाहर तीन युवकों पर हमला, लक्सर में सिलेंडर डिलीवरी के लिए जा रहे युवक से लूट का प्रयास

Haldwani Police Station
हल्द्वानी कोतवाली (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 28, 2024, 7:08 PM IST

हल्द्वानी/लक्सर: हल्द्वानी में अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला फूलचौड़ क्षेत्र का है. जहां एक बैंक्वेट हॉल के बाहर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों पर जानलेवा हमला हुआ है. जिसमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पीड़ितों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया गया और तत्काल सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, लक्सर में रसोई गैस वितरण करने गए डिलीवरी ब्वॉय से तमंचे के बल पर लूट का प्रयास हुआ है.

हल्द्वानी में तीन युवकों पर जानलेवा हमला: रामपुर रोड पर फूलचौड़ स्थित एक बैंक्वेट हॉल के बाहर शादी समारोह से लौट रहे तीन युवक शैलेंद्र बिष्ट, करन बिष्ट और उनके साथी पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना 25 नवंबर की रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शैलेंद्र बिष्ट को आईटीआई गैंग के आधा दर्जन युवकों ने घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी.

जब शैलेंद्र के साथियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो हमलावरों ने उन्हें भी कड़े और पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना में शैलेंद्र और करन बिष्ट के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. शैलेंद्र के सिर पर 30 टांके लगे हैं. जबकि, करन बिष्ट के सिर पर 4 टांके आए हैं. पीड़ितों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह से हमलावरों से बचाया और अस्पताल पहुंचाया.

पीड़ित ने पुलिस में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों से उन्हें जान-माल का खतरा है. वहीं, एसपी सिटी प्रकाश चंद्र का कहना है कि पुलिस पूरी मामले की जांच में जुट गई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस बीच बैंक्वेट हॉल से कुछ लोग बाहर निकल कर बीच बचाव भी कर रहे हैं.

रसोई गैस वितरण करने गए डिलीवरी ब्वॉय से लूट का प्रयास:लक्सर ग्रामीण क्षेत्र में रसोई गैस का वितरण करने गए डिलीवरी ब्वॉय के साथ बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट का प्रयास किया, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने बाइक को साइड से मारकर वाहन को दौड़ा दी. जिससे लूट की वारदात को विफल कर दिया. अब अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. रसोई गैस डिलीवरी ब्वॉय के साथ दो हफ्ते के भीतर यह दूसरी वारदात है.

दरअसल, खानपुर थाना क्षेत्र के रूहालकी गांव निवासी विनीत ने लक्सर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी है. जिसमें विनीत ने बताया कि वो लक्सर में स्थित भारत गैस एजेंसी पर रसोई गैस सिलेंडर वितरण का काम करता है. वो अपने साथी सत्यम के साथ लक्सर क्षेत्र के माखियली गांव में रसोई गैस सिलेंडर वितरण के लिए गया था. जब वो माखियली से चिड़ियापुर गांव की ओर जा रहे थे तो रास्ते में पीछे से काले रंग की बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने तमंचे के बल पर उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया.

ऐसे में विनीत ने खतरे को भांपते हुए उन्होंने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार कर अपना वाहन दौड़ा दिया. जिसके बाद वो गांव में घुस गए, जिस पर बाइक सवार युवक मौके से भाग निकले. विनीत की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इससे पहले भी बीती 13 नवंबर को भारत गैस एजेंसी के एक अन्य डिलीवरी ब्वॉय अरुण लक्सर क्षेत्र के ढाढेकी गांव में रसोई गैस सिलेंडर वितरण करने गया था, जहां से वापस लौटने के दौरान माहेश्वरी गांव के रास्ते पर बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल उससे 3 हजार की नगदी से भरा बैग लूट लिया था. ठीक दो हफ्ते बाद फिर से इस तरह की वारदात होते-होते बचा है.

नैनीताल पुलिस ने 160 मोबाइल खोजकर किया सुपुर्द:नैनीताल पुलिस ने खोए मोबाइल को बरामद कर लोगों के चेहरों पर खुशियां लौटाई हैं. पुलिस ने 29 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के फोन बरामद किए हैं. जिन्हें उनके स्वामियों को वापस कर दिया है. लोगों ने अपने मोबाइल खोने या चोरी होने को लेकर रिकवरी सेल में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस के जरिए मोबाइल को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, हैदराबाद, दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से बरामद किए गए हैं.

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि मोबाइल रिकवरी सेल ने खोए हुए मोबाइल के IMEI नंबरों को सर्विलांस में लगाया. जिसके बाद उन्हें खोज निकाला. उन्होंने बताया कि अगस्त 2024 से नवंबर 2024 तक 160 मोबाइल रिकवर किए गए, जिनकी कीमत 29 लाख 60 हजार रुपए है. जबकि, जनवरी से नवंबर तक मोबाइल ऐप के जरिए 404 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत 74 लाख 74 हजार रुपए हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details