ETV Bharat / state

बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब-औली में जमकर हो रही बर्फबारी, चांदी सी चमक रही पहाड़ियां - BADRINATH AULI SNOWFALL

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से ठंड में इजाफा, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, औली में हो रही बर्फबारी

BADRINATH AULI SNOWFALL
बर्फबारी का लुत्फ उठाते पर्यटक (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 20, 2025, 5:32 PM IST

चमोली: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिससे फिजाओं में रौनक लौट आई है. साथ ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, फरवरी के तीसरे हफ्ते में बारिश और बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, औली में बर्फबारी: चमोली जिले के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ चुकी है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. बर्फबारी होने से यहां की पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं. साथ ही यहां की सुंदरता पर चार चांद लग गए हैं.

BADRINATH AULI SNOWFALL
चमोली जिले में बर्फबारी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

औली की तरफ रुख करने लगे पर्यटक: वहीं, बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटक अब औली की तरफ रुख करने लगे हैं. औली के अलावा अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में बर्फबारी हो रही है. अभी तक कम ही बर्फबारी देखने को मिली है. उधर, बारिश और बर्फबारी होने से काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं.

पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय: देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है, जिसका असर शुक्रवार तक रहेगा. आज 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गुरुवार को बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा. जबकि, शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का प्रभाव कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

चमोली: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. चमोली जिले के बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब, औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिससे फिजाओं में रौनक लौट आई है. साथ ठंड में इजाफा हो गया है. वहीं, फरवरी के तीसरे हफ्ते में बारिश और बर्फबारी होने से किसानों के चेहरे खिल गए हैं.

बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, औली में बर्फबारी: चमोली जिले के कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ चुकी है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं, बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से ही बर्फ के फाहे गिर रहे हैं. बर्फबारी होने से यहां की पहाड़ियां चांदी सी चमक रही हैं. साथ ही यहां की सुंदरता पर चार चांद लग गए हैं.

BADRINATH AULI SNOWFALL
चमोली जिले में बर्फबारी (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

औली की तरफ रुख करने लगे पर्यटक: वहीं, बर्फबारी की खबर सुनते ही पर्यटक अब औली की तरफ रुख करने लगे हैं. औली के अलावा अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने से स्थानीय व्यवसायी खुश नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि फरवरी के तीसरे हफ्ते में बर्फबारी हो रही है. अभी तक कम ही बर्फबारी देखने को मिली है. उधर, बारिश और बर्फबारी होने से काश्तकारों के चेहरे खिल गए हैं.

पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय: देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो गया है, जिसका असर शुक्रवार तक रहेगा. आज 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. गुरुवार को बारिश का ज्यादा असर देखने को मिलेगा. जबकि, शुक्रवार को ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का प्रभाव कम हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.