ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में स्मैक के साथ चंडीगढ़ के दो युवक गिरफ्तार, अब जाएंगे जेल - RUDRAPRAYAG SMAK SMUGGLER ARREST

रुद्रप्रयाग पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, डेढ़ लाख रुपए की स्मैक के साथ चंडीगढ़ के दो युवक गिरफ्तार

Smack smuggler arrested in Rudraprayag
रुद्रप्रयाग में स्मैक तस्कर गिरफ्तार (फोटो सोर्स- Police)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2025, 8:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ चंडीगढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, बरामद स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.

दरअसल, बीती 20 फरवरी की रात में रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. जहां चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया. जिसके बाद पुलिस उनके पास पहुंची.

पुलिस के पहुंचते ही दोनों पसीना-पसीना हो गए. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और दोनों की तलाश ली. तलाशी लेने पर एक युवक के पास से 5.18 ग्राम स्मैक तो दूसरे युवक के कब्जे से 5.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिस पर दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

डेढ़ लाख रुपए आंकी गई बरामद स्मैक की कीमत: वहीं, दोनों युवकों के खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में 15/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया. अब दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है. कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मानें तो युवकों के पास से बरामद स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

  1. गौरव काण्डपाल पुत्र दयाधर कांडपाल, निवासी- सेक्टर 41 हाल निवास सेक्टर 122 बहलोलपुर, बलोगी, मोहाली (चंडीगढ़)
  2. करनवीर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह, निवासी- सेक्टर 41, चंडीगढ़

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है. जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ चंडीगढ़ के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. वहीं, बरामद स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है.

दरअसल, बीती 20 फरवरी की रात में रुद्रप्रयाग कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी के नेतृत्व में पुलिस की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. जहां चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस को देखकर बगले झांकने लगे. जिस पर पुलिस को मामला संदिग्ध नजर आया. जिसके बाद पुलिस उनके पास पहुंची.

पुलिस के पहुंचते ही दोनों पसीना-पसीना हो गए. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और दोनों की तलाश ली. तलाशी लेने पर एक युवक के पास से 5.18 ग्राम स्मैक तो दूसरे युवक के कब्जे से 5.11 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिस पर दोनों युवकों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.

डेढ़ लाख रुपए आंकी गई बरामद स्मैक की कीमत: वहीं, दोनों युवकों के खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में 15/2025 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया. अब दोनों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है. कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की मानें तो युवकों के पास से बरामद स्मैक (चिट्टा पाउडर) की अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर

  1. गौरव काण्डपाल पुत्र दयाधर कांडपाल, निवासी- सेक्टर 41 हाल निवास सेक्टर 122 बहलोलपुर, बलोगी, मोहाली (चंडीगढ़)
  2. करनवीर सिंह पुत्र चरनजीत सिंह, निवासी- सेक्टर 41, चंडीगढ़

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.