टिहरी:जिले केकांडीखाल के बीच एक मैक्स वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी को हल्की चोटें आई थी. वहीं वाहन में करीब 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं. स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में वाहन हादसे का शिकार हुआ.
टिहरी कांडीखाल के पास सड़क पर पलटा मैक्स वाहन, 11 यात्री घायल - max accident in tehri - MAX ACCIDENT IN TEHRI
Max Accident In Tehri टिहरी में कांडीखाल के बीच एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. इस सड़क हादसे में करीब 11 लोग मामूली घायल हो गए. जिन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Apr 21, 2024, 4:59 PM IST
|Updated : Apr 21, 2024, 5:08 PM IST
स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा:टिहरी केकांडीखाल के बीच एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गया. हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल चंबा में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया है. वहीं मैक्स में 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं. मैक्स वाहन चंबा से चिन्यालीसौड़ जा रही थी, तभी टिहरी कांडीखाल के पास मैक्स वाहन स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और सड़क पर ही मैक्स वाहन पलट गया.
पढ़ें-युवक की सड़क हादसे में मौत, दोस्तों के साथ मसूरी घूमकर लौट रहा था घर
घायलों को नजदीकी अस्पताल में किया भर्ती:वाहन पलटते ही गाड़ी में चीख-पुकार मच गई.आनन-फानन में राहगीरों ने घटना की सूचना 108 और पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल भेजा. हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर के लिए आवाजाही बाधित रही, पुलिस और लोगों ने वाहन को साइड कर आवाजाही सुचारू कर दी है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.