लक्सर/ऋषिकेश:उत्तराखंड में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. खानपुर में भी पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, ऋषिकेश में कार से शराब तस्करी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है.
खानपुर में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार:लक्सर और खानपुर क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जहां आरोपी भट्टी लगाकर शराब तैयार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की गई.
जहां एक जगह 20 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. साथ ही मौके पर ही एक आरोपी परगट सिंह पुत्र मोहर सिंह (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.