उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, खानपुर और ऋषिकेश में शराब तस्कर गिरफ्तार

Liquor Smuggler Arrest in Rishikesh खानपुर में पुलिस ने एक आरोपी को 20 कच्ची शराब और उपकरण के साथ दबोचा है. आरोपी कच्ची शराब तैयार करने का काम करता था. उधर, ऋषिकेश में एक तस्कर पुलिस के हाथ लगा है, जो कार में शराब की पेटी लादकर सप्लाई करने जा रहा था. फिलहाल, पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Liquor smuggler arrested in Rishikesh
ऋषिकेश में शराब तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 18, 2024, 2:11 PM IST

लक्सर/ऋषिकेश:उत्तराखंड में शराब तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन कहीं न कहीं से तस्कर गिरफ्तार हो रहे हैं. खानपुर में भी पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, ऋषिकेश में कार से शराब तस्करी करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा है.

खानपुर में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार:लक्सर और खानपुर क्षेत्र में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जहां आरोपी भट्टी लगाकर शराब तैयार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस भी उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की गई.

जहां एक जगह 20 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए. साथ ही मौके पर ही एक आरोपी परगट सिंह पुत्र मोहर सिंह (उम्र 45 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ऋषिकेश में कार से शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार:ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से तस्करी की जा रही 12 पेटी शराब पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कार चालक को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है.

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर कार के अंदर से पुलिस को 12 पेटी शराब बरामद हुई. शराब मिलने पर पुलिस ने कार चालक अंकुर बिश्नोई निवासी शीशम झाड़ी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से अभी पूछताछ कर रही है, जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details