मुजफ्फरनगर: एसटीएफ ने चार टाइम बमों के साथ एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से शामली जिला एक बार फिर खुफिया एजेंसियों के रडार पर आ गया है. एसटीएफ ने आज इमराना को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने बताया कि इमराना शामली के बंतीखेड़ा गांव की मूल निवासी है. वह अभी मुजफ्फरनगर में रह रही थी. बताया कि वह हफ्ते में दो दिन बंतीखेड़ा गांव में कार से आकर झाड़-फूंक का दरबार लगाती थी.
एसटीएफ ने शुक्रवार को विशेष कार्रवाई करते हुए मिमलाना रोड निवासी जावेद नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. एसटीएफ के मुताबिक, इमराना नाम की महिला ने जावेद को टाइम बम बनाने का आर्डर देते हुए नकदी भी दी थी. इमराना झाड़-फूंक का काम करती है और उस पर एक बाबा का साया बताया जाता है. ग्रामीणों ने इमराना के मकान की जानकारी दी. इसके बाद वहां जाकर देखा गया तो उसका शटर खुला हुआ मिला. एसटीएफ ने बताया कि इमराना सप्ताह में दो दिन कार से बंतीखेडा आकर गुरुवार और रविवार को झाड़-फूंक का दरबार लगाती थी.