रुड़की: हरिद्वार जिले में आईआईटी रुड़की तैनात एक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया. मृतक कर्मचारी के परिजनों ने एक सीनियर अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. जिसे लेकर मृतक कर्मचारी के परिजन कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया. वहीं, मृतक कर्मचारी की पत्नी ने संस्थान की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. जिस पर अब पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, आईआईटी रुड़की में तैनात जूनियर असिस्टेंट शरद पंवार ने मंगलवार की देर शाम जहरीला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उपचार के दौरान कर्मचारी शरद पंवार की मौत हो गई. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया.
वहीं, आज बुधवार को मृतक कर्मचारी के परिजन कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने संस्थान की एक महिला अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप था कि इसी से परेशान होकर शरद ने खौफनाक कदम उठाया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि शरद की एक अधिकारी उससे चपरासी का काम कराती थी.