रुड़की:हरिद्वार जिला अपराध और अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि आए दिन सामने आ रहे आंकड़े तस्दीक कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के 9 सदस्यों को दबोचा है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 16 बाइकें भी बरामद की हैं. पुलिस की मानें तो आरोपी अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
बता दें कि हरिद्वार जिले में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. जिसमें शातिर बड़ी ही आसानी से चोर बाइक चोरी कर फरार हो रहे हैं. चोरी की बाइकों को कबाड़ी या अन्य दुकानों पर बेचकर पैसा कमाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए क्राइम मीटिंग के दौरान हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने अधीनस्थ अधिकारियों के पेंच कसे. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक बिछाए मुखबिरों के जाल की सूचना पर संभावित स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. जिसमें कई वाहन चोर पकड़े.
भगवानपुर थाना क्षेत्र में 6 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार:भगवानपुर थाना क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से दोपहिया वाहन चोरी होने की मुकदमों की पड़ताल कर दबिश दी गई. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान दौडबसी जाने वाले तिराहे के पास से एक बाइक पर सवार तीन लोगों को दबोचा और उनकी निशानदेही पर 6 अन्य दोपहिया वाहन बरामद किए. आरोपियों ने पुलिस की नजर से बचने के लिए बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी. आरोपी कोई काम धाम न होने पर खर्चे पूरा करने के लिए बाइक चोरी किया करते थे.
आरोपियों के नाम-
- सुंधासु त्यागी पुत्र संदीप त्यागी, निवासी- ग्राम साखन खुर्द, थाना देवबंद, सहारनपुर (यूपी)
- हेमंत शर्मा पुत्र श्रवण, निवासी- टिकम्मपुर, लक्सर, हरिद्वार
- मोहम्मद नाजिम पुत्र गफ्फार, निवासी- कामेशपुर, छुटमलपुर, सहारनपुर (यूपी)