लक्सर: लक्सर रायसी पर भीषण सड़क हादसा होने का मामला सामने आया है. ट्रैक्टर सवार ने एक टेंपों चालक को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, जब शव को पोस्टमार्टम के बाद वापस लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीण रायसी पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर नहीं मिला. जिससे गुस्साएं परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया.
दरअसल परिजनों ने लक्सर पुलिस से ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर के संबंध में जानकारी ली, लेकिन उन्हें पुलिस की ओर से कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला.जिससे परिजनों ने चक्का जाम कर ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग उठाई. मृतक टेंपों चालक की पहचान कालू निवासी रायसी के रूप में हुई है. वहीं, लोगों का कहना है कि जो ट्रैक्टर पुलिस दिखा रही है. यह वह ट्रैक्टर नहीं है, क्योंकि कब्जे में लिया गया ट्रैक्टर बेहद पुराना है. ऐसे में पुलिस मामले को रफा-दफा करना चाहती है.