श्रीनगर: पौड़ी में बस अड्डे के समीप माल रोड पर एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं प्रथम दृष्टया में मौत की वजह कड़ाके की ठंड बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पौड़ी में बस अड्डे के पास मिला नेपाली व्यक्ति का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस
Bus Stand in Pauri पौड़ी में बस अड्डे के समीप नेपाली मूल के एक व्यक्ति का शव मिला. बताया जा रहा है कि नेपाली व्यक्ति दिव्यांग था और लंबे समय से यहां टिनशेड बनाकर रह रहा था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 5, 2024, 9:31 AM IST
कोतवाली पौड़ी के कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि नेपाली मूल का प्रकाश बहादुर (51) लंबे समय से नगर पालिका की पार्किंग में बने टिनशेड में रह रहा था. वह दिव्यांग था और भीख मांगकर गुजारा करता था. सुबह वह माल रोड पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला था. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी ले गई.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में मौत की वजह कड़ाके की ठंड लग रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पढ़ें-रुड़की के खेत में मिला 13 साल के किशोर का शव, 19 फरवरी से लापता था कार्तिक, हत्या की आशंका
नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव मिला: वहीं दूसरी तरफ कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में कूदकर लापता हुए युवक का शव जनासू के समीप नदी से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पौड़ी जिले के कांडी रामपुर निवासी रोहित रावत (23) मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. बीते 20 फरवरी को मां और जीजा अरविंद कुमार को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जा रहे थे. लेकिन युवक ने इसी बीच कीर्तिनगर पुल से अलकनंदा नदी में छलांग लगा ली. जिसके बाद से ही पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई थी.श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक सतबीर बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.