अल्मोड़ा:भतरौजखान पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. यह तस्कर स्कूटी से शराब की तस्करी कर रहा था. जब पुलिस ने इसे पकड़ा तो वो पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया. अब पुलिस ने इस शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बीती 30 जुलाई को पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया चलाया गया. जिसके तहत पुलिस नेवल गांव जाने वाले मार्ग पर भौनखाल में वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी एक स्कूटी संख्या UP 14 CB 3677 आती दिखाई दी. जबकि, रोक कर उसकी चेकिंग की गई तो उसमें करीब चार दर्जन शराब के पव्वे मिले. जिस पर पुलिस ने स्कूटी सवार भतरौजखान के नेवलगांव निवासी हरीश पुत्र दिगम्बर दत्त (उम्र 45 वर्ष) को हिरासत में ले लिया.
हेड कांस्टेबल को धक्का मारकर पुलिस अभिरक्षा से हुआ फरार:पुलिस की पूछताछ में आरोपी हरीश ने बताया कि वो शराब बेचने के लिए ले जा रहा था. इसी बीच पुलिस चेकिंग कर ही रही थी कि आरोपी हरीश ने हेड कांस्टेबल को जोर का धक्का मारा और पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. इस धक्के से हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह को गंभीर चोटें आ गई. उधर, मामले में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए.