रुद्रपुर: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भले ही रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया हो, लेकिन पार्टी ने ठुकराल को अभीतक अपनाया नहीं है. क्योंकि बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल के पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने पर नो एंट्री लगा दी है. उधम सिंह नगर से बीजेपी के जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने इसको लेकर एक लेटर जारी किया.
उधम सिंह नगर बीजेपी जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने जो लेटर जारी किया, उसमें स्पष्ट किया है कि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अभी तक भारतीय जनता पार्टी में ज्वाइनिंग नहीं हुई है. राजकुमार ठुकराल ने बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के सामने जाकर रुद्रपुर बीजेपी मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को बिना शर्त समर्थन का प्रस्ताव किया था, जिसके आधार पर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया. लेकिन राजकुमार ठुकराल ने अभीतक बीजेपी ज्वाइंन नहीं की है. इसीलिए वो पार्टी के किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होगे.
बता दें कि रुद्रपुर नगर निगम में मेयर पद के लिए पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई ने निर्दलीय नामांकन किया था. नामांकन के बाद राजकुमार ठुकराल की देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व से मुलाकात हुई थी. सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद राजकुमार ठुकराल और उनके भाई ने अपना नामांकन वापस लिया था. साथ ही बीजेपी प्रत्याशी समर्थन देने की घोषणा की है.
इसके अलावा शुक्रवार तीन जनवरी को राजकुमार ठुकराल बीजेपी प्रत्याशी के चुनाव कार्यलाय पहुंचे थे, जहां उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के अन्य नेताओं की शान में कसीदें पढ़ें थे यानि उनकी जमकर तारीफ की थी. लेकिन इस कार्यक्रम के बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष की तरफ से राजकुमार ठुकराल का पार्टी कार्यक्रम में नो एंट्री का लेटर जारी हो गया.
गौरलतब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में राजकुमार ठुकराल रुद्रपुर सीट से बीजेपी के विधायक बने थे, लेकिन साल 2022 में बीजेपी ने राजकुमार ठुकराल को टिकट नहीं दिया था, जिसके बाद राजकुमार ठुकराल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर चुनावी मैदान में उतरे थे. राजकुमार ठुकराल के इस कदम के बाद पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था. हालांकि राजकुमार ठुकराल भी ये चुनाव जीत नहीं पाए थे, तभी से वो पार्टी से निष्कासित चल रहे है. लेकिन निकाय चुनाव से ठीक पहले राजकुमार ठुकराल के कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने भी उन्हें मेयर का टिकट नहीं दिया. जिसके बाद राजकुमार ठुकराल ने कांग्रेस ने भी ज्वाइंन नहीं की.
पढ़ें---