ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मिला विशालकाय अजगर, ग्रामीणों की अटकाई सांसें, देखिए वीडियो - PYTHON RESCUE IN LAKSAR

खेतों में आराम फरमाता मिला विशालकाय अजगर, अजगर को देख ग्रामीणों के उड़े होश, सुबह 17 फीट तो शाम को मिला 8 फीट लंबा अजगर

Python Rescue
विशालकाय अजगर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2025, 10:43 PM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में उस वक्त ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए, जब अकोढ़ा कलां गांव में एक खेत विशालकाय अजगर आराम फरमाता मिला. अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप सा मच गया. इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जहां घंटों की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया जा सका. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया. वहीं, शाम के समय भी एक अजगर का रेस्क्यू किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी की सुबह लक्सर के अकोढ़ा कलां गांव निवासी सूखपाल के गन्ने के खेत में अचानक एक विशालकाय अजगर निकल आया. जिससे गांव में हड़कंप मच गया. देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ खेतों में इकट्ठा हो गई. साथ ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाते ही लक्सर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

खेतों में मिला विशालकाय अजगर (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

वन विभाग की टीम को विशालकाय अजगर को काबू करने में जमकर पसीना बहाना पड़ा. आखिरकार अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, लेकिन वो राहत की सांस कुछ घंटे ही रही. शाम के समय फिर एक बार अजगर के आने से लोगों में दहशत बढ़ गई. शाम के समय किसान जब खेत से लौट रहे थे तो देखा एक अजगर फिर खेतों में नजर आ रहा है. जिसकी सूचना फिर वन विभाग को दी गई.

Python Rescue
अजगर का रेस्क्यू (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

सुबह 17 फीट तो शाम को मिला 8 फीट लंबा अजगर: इसके बाद वन विभाग की टीम फिर से मौके पर पहुंची और अजगर का सफल रेस्क्यू किया. जहां सुबह के समय 17 फीट का अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग ने छोड़ा तो वहीं शाम को 8 फीट के अजगर को पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, लेकिन अजगर को छोड़ने के बाद भी ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

आए दिन अजगर मिलने से दहशत में ग्रामीण: वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से तीन-चार अजगर जंगलों से खेतों की और आ चुके हैं, जो काफी लोगों को दिखाई दिए हैं, लेकिन देखते-देखते आंखों से ओझल हो जाते हैं. वहीं, वन विभाग ने अजगर दिखने की सूचना तत्काल देने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में उस वक्त ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए, जब अकोढ़ा कलां गांव में एक खेत विशालकाय अजगर आराम फरमाता मिला. अजगर को देख ग्रामीणों में हड़कंप सा मच गया. इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जहां घंटों की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया जा सका. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ दिया. वहीं, शाम के समय भी एक अजगर का रेस्क्यू किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, 20 जनवरी की सुबह लक्सर के अकोढ़ा कलां गांव निवासी सूखपाल के गन्ने के खेत में अचानक एक विशालकाय अजगर निकल आया. जिससे गांव में हड़कंप मच गया. देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ खेतों में इकट्ठा हो गई. साथ ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में अजगर मिलने की सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाते ही लक्सर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई.

खेतों में मिला विशालकाय अजगर (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

वन विभाग की टीम को विशालकाय अजगर को काबू करने में जमकर पसीना बहाना पड़ा. आखिरकार अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया. अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, लेकिन वो राहत की सांस कुछ घंटे ही रही. शाम के समय फिर एक बार अजगर के आने से लोगों में दहशत बढ़ गई. शाम के समय किसान जब खेत से लौट रहे थे तो देखा एक अजगर फिर खेतों में नजर आ रहा है. जिसकी सूचना फिर वन विभाग को दी गई.

Python Rescue
अजगर का रेस्क्यू (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

सुबह 17 फीट तो शाम को मिला 8 फीट लंबा अजगर: इसके बाद वन विभाग की टीम फिर से मौके पर पहुंची और अजगर का सफल रेस्क्यू किया. जहां सुबह के समय 17 फीट का अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग ने छोड़ा तो वहीं शाम को 8 फीट के अजगर को पड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया, लेकिन अजगर को छोड़ने के बाद भी ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.

आए दिन अजगर मिलने से दहशत में ग्रामीण: वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से तीन-चार अजगर जंगलों से खेतों की और आ चुके हैं, जो काफी लोगों को दिखाई दिए हैं, लेकिन देखते-देखते आंखों से ओझल हो जाते हैं. वहीं, वन विभाग ने अजगर दिखने की सूचना तत्काल देने को कहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.