देहरादून: धोखाधड़ी से लोगों का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकालने वाले शातिर आरोपी को कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकली गई कुल 90,400 रुपए की नकदी, 1 सोने की चैन के साथ लॉकेट, 1 मोबाइल फोन और अलग-अलग बैंकों के 26 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
आरोपी ATM कार्ड बदलकर करता था ठगी:24 जनवरी को सच्चिदानन्द निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 13 जनवरी को भुड्डी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था, तभी वहां पर एक लड़के ने उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लिया और उनके खाते से सारे पैसे निकाल लिए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद कोतवाली पटेलनगर थाना स्तर पर अलग- अलग टीमों का गठन किया गया और फिर मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.