उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर कोर्ट परिसर में युवक ने वकील पर तानी रिवॉल्वर, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया - aims revolver on senior lawyer - AIMS REVOLVER ON SENIOR LAWYER

Udham Singh Nagar Latest News, Kashipur Latest News Kashipur Lawyer News: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में गुरुवार 19 सितंबर को बड़ा वारदात हो गई. यहां दो युवकों ने काशीपुर कोर्ट परिसर में स्थित सीनियर वकील पर उसी के चैंबर में रिवॉल्वर तान दी. इस दौरान एक आरोपी को भागने में कामयाब हो गया, जबकि दूसरे युवक को वकीलों ने रिवॉल्वर के पकड़ लिया, जो फिलहाल पुलिस की हिरासत में है.

kashipur
युवक ने वकील पर तानी रिवॉल्वर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 19, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 6:52 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड के काशीपुर में सीनियर वकील पर उसी के चैंबर में घुसकर रिवॉल्वर तानने का मामला सामने आया है. इस दौरान एक आरोपी को तो वकीलों ने मौके पर ही दबोच लिया, लेकिन दूसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया. मामेल की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और एक आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी के पास मौजूद रिवॉल्वर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.

काशीपुर कोर्ट परिसर में युवक ने वकील पर तानी रिवॉल्वर (ETV Bharat)

काशीपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने बताया कि गुरुवार 19 सितंबर को वो तहसीस में मुकदमों की सुनवाई के बाद अपने चैंबर में आकर बैठ गए थे. कुछ ही देर में वो किसी काम को लेकर रामनगर जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही गोपाल सिंह बिष्ट अपने एक साथी के साथ उनके चैंबर में आए.

वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह के मुताबिक दोनों ने रामनगर के फैमिली कोर्ट में चल रहे सेक्शन 9 के मुकदमे में एनओसी दिए जाने की बात कही. इसी दौरान अधिवक्ता अंशुमान सिंह ने एनओसी बाद में दिए जाने की बात कहीं. आरोप है कि वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह के इनता कहते ही दोनों लोग उन पर भड़क गए.

वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान सिंह के अनुसार एक युवक ने उन्हें चैंबर से बाहर निकलकर देख लेने की धमकी देते हुए उनकी कनपटी पर रिवॉल्वर तान दी. ये नजारा देख वहां वकीलों की भीड़ लग गई. वकीलों ने रिवॉल्वर तानने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक मौके से फरार हो गया.

सूचना मिलते ही आईटीआई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जिस युवक को वकीलों ने पकड़ रखा था, उसे हिरासत में लिया. इस दौरान पुलिस ने युवक के पास से रिवॉल्वर भी बरामद कर लिया.

पढ़ें---

Last Updated : Sep 19, 2024, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details