नई दिल्ली: मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की लारेंस बिश्नोई गैंग द्वारा हत्या कराने के आरोप पर आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि लारेंस बिश्नोई गैंग गुजरात की जेल से हत्याएं करा रहा है. भाजपा की जिन-जिन राज्यों में सरकार है वहां अपराध चरम पर है. सरकार अभी सतर्क नहीं हुई तो ये गैंग और हत्याएं करेगा.
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि देश मे 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन राज्यों में अपराध चरम पर है. दशहरे के दिन महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री व एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. गुजरात की जेल में बैठकर लॉरेंस बिश्नोई अपना गैंग चला रहा है. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. गैंग के लोग देश मे हत्याएं कर रहे हैं. उसने अभी और भी धमकियां दे रखी हैं. सरकार सचेत नहीं हुई तो आने वाले समय में ऐसी और हत्याएं हो सकती हैं. भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों में जरा सी भी शर्म है तो इस पर रोक लगनी चाहिए.
दिल्ली में महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए लिखा पत्र
आप नेता संजय सिंह ने कहा, महिला डॉक्टर के यौन उत्पीड़न करने वाले एमएस पर अभी तक न तो एफआईआर हुई और न ही उसे गिरफ्तार किया गया. स्वास्थ्य सचिव ने इस पूरे मामले को लटकाया, उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसको लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर मैं जवाब मांग रहा हूं कि दिल्ली में महिला डॉक्टर को न्याय क्यों नहीं दिया गया, दोषी एमएस को बचाने का क्यों प्रयास किया गया? भाजपा व उपराज्यपाल इसका जवाब दें. दिल्ली में महिला सुरक्षा में लगे बस मार्शलों को भी निकाल दिया गया. इस पर पत्र लिखकर जवाब मांगा है.