जोधपुर. हाल ही में जोधपुर शहर के एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्राओं साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. अब शहर की एक यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर पर बीटेक की छात्रा ने छेड़छाड़ और अपमानित करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर ने दो जांच कमेटी गठित कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने साथ हुई घटना की जानकारी छात्र ने अपने पिता को दी, जिसके बाद पिता ने प्रोफेसर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह परीक्षा में फेल करने की धमकी देने लग गया. परेशान छात्रा ने सोमवार को एक गुमनाम चिट्ठी विश्वविद्यालय के कुलपति, डीन और सभी विभागाध्यक्षों को भेजा. इसके बाद विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी मच गई.
छात्रा ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि प्रोफेसर एक सप्ताह पहले उसके करीब आए और छेड़छाड़ की, जिसके चलते वह 2 दिन तक कॉलेज नहीं गई. वापस आने पर उन्होंने सबके सामने मेरा हाथ पकड़ कर एक तरफ कर दिया और फेल करने की धमकी दी. बाद में साइड में ले जाकर बैड टच करने लगे. वह हाथ छुड़ाकर घर गई और पिता को जानकारी दी तो उन्होंने फोन पर प्रोफेसर से बात की, लेकिन अगले दिन कॉलेज पहुंचने पर प्रोफेसर ने फिर छात्र के साथ उसी तरह का व्यवहार किया.