राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षक पर हमला करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, मकान का कब्जा खाली करवाने से थे नाराज - Jhalawar Crime

Crime in Jhalawar, राजस्थान के झालावाड़ में शिक्षक पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपी मकान का कब्जा खाली करवाने से नाराज थे. यहां जानिए पूरा मामला...

Crime in Jhalawar
शिक्षक पर हमला करने वाले आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 9, 2024, 3:00 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में स्कूल शिक्षक पर चाकुओं से हमला कर घायल करने के मामले में तीनों बदमाशों को पुलिस ने सोमवार देर शाम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि रविवार रात शिक्षक लालचंद बैरागी पर झालरापाटन के भेरूपूरा बस्ती के तीन बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर शिक्षक को गंभीर घायल कर दिया था और वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए थे.

वारदात के बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों की पहचान की. इसके बाद पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में भेरूपूरा बस्ती निवासी जुबेर, असनावर निवासी आशिक, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी तौसीफ को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें :दो युवकों के साथ मारपीट कर लूट की वारदात, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद - Jaipur Crime

दरअसल, झालरापाटन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शिक्षक लालचंद की पत्नी के नाम लॉटरी में एक मकान आवंटित हुआ था, लेकिन कुछ सालों पहले खाली पड़े मकान में भेरूपुरा बस्ती के रहने वाली जुबेर ने कब्जा कर लिया जिसे लालचंद ने पुलिस की मदद कब्जे से मुक्त करवाया था. इसी बात से नाराज आरोपियों ने रविवार की शाम हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से झालावाड़ आ रहे शिक्षक पर ताबड़तोड़ चाकुओं से वार किए थे. जिसके बाद आरोपी मौका पाकर फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने सोमवार देर शाम को दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details