धौलपुर. 6 जनवरी को सैंपऊ थाना क्षेत्र में 6 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म का मामला सामने आया था. घटना के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने प्राथमिक पूछताछ में लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है.
घटना को लेकर सैंपऊ थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि घर के बाहर से खेलते हुए उसके 6 साल के मासूम बच्चे को विक्रमपुर गांव का रहने वाला युवक अपनी कार में अपहरण कर ले गया है. जहां आरोपी ने कार में ही नाबालिग के साथ कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया है.
पढ़ें :पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35 लाख का अवैध डोडाचूरा बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश की कार्रवाई की, लेकिन आरोपी ठिकाने बदलकर पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था. थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नाबालिग से कुकर्म के मामले में फरार चल रहा आरोपी रामबरन (25) पुत्र चेता कुशवाहा विक्रमपुरा मोड पर खड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पुलिस घटनास्थल को लेकर पूछताछ कर रही है, जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.