मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में आपराधिक घटनाओं में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है.वहीं कई जगहों से सुसाइड के भी मामले सामने आए हैं. पहली घटना मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र की है.जहां मनेंद्रगढ़ जनकपुर मार्ग के बिहारपुर में एक युवक का शव मिला है. मृतक आसमानी टी शर्ट और बरमूड़ा पहना हुआ है.जिसके सिर पर गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया है.मौके पर युवक का मोबाइल और अन्य किसी भी प्रकार का दस्तावेज नहीं मिला है.जिससे युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है.पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि युवक को किसी गाड़ी में साथ लाकर रास्ते में हत्या की गई है.इसके बाद आरोपी भाग गए हैं.
दो नाबालिगों की हुई मौत :जनकपुर क्षेत्र थानांतर्गत अलग-अलग दो घटनाओं में दो नाबालिगों की मौत हुई है. पहली घटना ग्राम बराहोरी में हुई. तो दूसरी घटना ग्राम देवगढ़ में सामने आई. बराहोरी के गर्दनचुआ निवासी राजकुमार बैगा का 6 साल का लड़का हरिचंद्र बैगा मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जिसे परिजन घर के कमरे में बंद करके काम पर जाते थे. घटना वाले दिन जब परिजनों ने हरिचंद्र को कमरे में बंद किया तो उसने खुद से घर का दरवाजा खोला और घर से निकल गया. परिजन जब वापस लौटे तो हरिचंद्र नहीं मिला.गांव में तलाश करने पर भी हरिचंद्र का पता नहीं चला.अगले दिन सुबह घर के नजदीक एक कुएं में हरिचंद्र का शव तैरता मिला.