बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया एसपी के क्राइम रीडर को डीआईजी ने किया निलंबित, आदेश की अवहेलना का लगाया आरोप - अररिया एसपी का क्राइम रीडर

बिहार के अररिया में एसपी के क्राइम रीडर सिपाही विकास कुमार को निलंबित कर दिया. डीआईजी विकास कुमार ने आदेश की अवहेलना को लेकर सिपाही को निलंबित कर दिया. आरोप है कि बार-बार स्थानांतरण के बाद भी वह अररिया में ही बना हुआ था. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 7:27 PM IST

अररिया: आदेश के अवहेलना को लेकर अररिया एसपी के रीडर विकास कुमार को डीआईजी विकास कुमार ने निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 2023 में उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद जिले से विरमित कर दिया गया था. इसके बावजूद वो अररिया में ही कार्य कर रहे थे. सिपाही विकास कुमार एसपी का रीडर बनकर वर्षों से अररिया जिला पुलिस कार्यालय में क्राइम रीडर के रूप में कार्य कर रहा था.

कई वर्षों से अररिया में था पदस्थापित : भागलपुर के रहने वाले सिपाही संख्या 418 विकास कुमार वर्षों से अररिया जिला में पदस्थापित है और सिपाही होकर एसपी के क्राइम रीडर के रूप में कार्य कर रहा था. उल्लेखनीय है कि वर्षों से अररिया जिला में पदस्थापित सिपाही विकास कुमार का स्थानांतरण पूर्व में अररिया से कटिहार जिला हुआ था. लेकिन उन्होंने कटिहार पुलिस जिला में ज्वाइन नहीं किया और मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अपना स्थानांतरण कटिहार से पूर्णिया करवा लिया.

ट्रांसफर होने के बाद भी अररिया में ही रहा सिपाही : इसके बावजूद इसने पूर्णिया भी ज्वाइन नहीं किया और अररिया में बने रहे. इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग के आदेश संख्या -पी 1/06-01-01-22 दिनांक 24 नवंबर 2022 के माध्यम से उनका स्थानांतरण अररिया से नवादा कर दिया गया. इसके बावजूद अररिया में जिला पुलिस कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक के आशीर्वाद से क्राइम रीडर के रूप में कार्य करते रहे.

क्राइम रीडर पर अवैध वसूली का आरोप : इन वर्षों में विकास कुमार पर अवैध वसूली के भी आरोप लगे थे. लेकिन इनपर एसपी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं कि गई. इन्हीं सब कारणों को लेकर डीआईजी विकास कुमार ने उन्हें निलंबित कर दिया है. एसपी के क्राइम रीडर की लगातार शिकायतें मिलने के बाद सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी डीजीपी आरएस भट्टी से मिलकर सिपाही के इशारे पर एसपी का कार्य करने की शिकायत की थी.

सांसद ने भी की थी शिकायत : इसके बाद एमपी ने तत्कालीन पूर्णिया के आईजी सुरेश चौधरी और वर्तमान डीआईजी विकास कुमार से भी शिकायत की और बताया था कि वो रीडर बनकर वसूली के धंधे में लगा रहता है. इस पर पूर्णिया प्रक्षेत्र के उप महानिरीक्षक विकास कुमार ने संज्ञान लेते हुए उसे निलंबित कर दिया. जिसके बाद तत्कालीन एसपी अशोक कुमार सिंह भी जाते जाते सिपाही विकास कुमार को अररिया जिला से विरमित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : एसपी दयाशंकर की आय से अधिक संपत्ति मामला: सदर थाना प्रभारी और गोपनीय शाखा का सिपाही निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details