अररिया: आदेश के अवहेलना को लेकर अररिया एसपी के रीडर विकास कुमार को डीआईजी विकास कुमार ने निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 2023 में उनका स्थानांतरण हो जाने के बाद जिले से विरमित कर दिया गया था. इसके बावजूद वो अररिया में ही कार्य कर रहे थे. सिपाही विकास कुमार एसपी का रीडर बनकर वर्षों से अररिया जिला पुलिस कार्यालय में क्राइम रीडर के रूप में कार्य कर रहा था.
कई वर्षों से अररिया में था पदस्थापित : भागलपुर के रहने वाले सिपाही संख्या 418 विकास कुमार वर्षों से अररिया जिला में पदस्थापित है और सिपाही होकर एसपी के क्राइम रीडर के रूप में कार्य कर रहा था. उल्लेखनीय है कि वर्षों से अररिया जिला में पदस्थापित सिपाही विकास कुमार का स्थानांतरण पूर्व में अररिया से कटिहार जिला हुआ था. लेकिन उन्होंने कटिहार पुलिस जिला में ज्वाइन नहीं किया और मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अपना स्थानांतरण कटिहार से पूर्णिया करवा लिया.
ट्रांसफर होने के बाद भी अररिया में ही रहा सिपाही : इसके बावजूद इसने पूर्णिया भी ज्वाइन नहीं किया और अररिया में बने रहे. इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण प्रभाग के आदेश संख्या -पी 1/06-01-01-22 दिनांक 24 नवंबर 2022 के माध्यम से उनका स्थानांतरण अररिया से नवादा कर दिया गया. इसके बावजूद अररिया में जिला पुलिस कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक के आशीर्वाद से क्राइम रीडर के रूप में कार्य करते रहे.