बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चोरी की कार के साथ हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, यूपी से ला रहे थे कार - गोपालगंज में चोर गिरफ्तार

Car Thief Arrested In Gopalganj: गोपालगंज में कार चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से चोरी की कार बरामद कर ली गई है. आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गोपालगंज में कार चोर गिरफ्तार
गोपालगंज में कार चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 7:24 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास NH 27 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की कार बरामद किया है. गिरफ्तार युवकों की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी निवासी प्रदीप कुमार उर्फ विष्णु और सनी कुमार के रूप में की गई.

गोपालगंज में चोर गिरफ्तार: घटना के संबंध में कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि बलथरी चेकपोस्ट पुलिस द्वारा नियमित वाहन जांच की जा रही थी. इसी बीच कार सवार दो लोग उत्तर प्रदेश की तरफ से गोपालगंज चेकपोस्ट पार कर बिहार में प्रवेश करना चाहते थे. तभी उन्हें रोक कर जब उनकी तलाशी ली गई. सवार दोनों लोगों से गाड़ी की कागजात मांगी गई तो लोगों ने कागजात उपलब्ध नहीं कराए और टाल मटोल करने लगे.

न्यायिक हिरासत में भेजा गया :पुलिस को दोनों की जानकारी से संदेह हुआ तो गाड़ी की जांच की गई. जांच में पता चला कि जिस कार पर ये सवार हैं, वह कार चोरी की है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने कार को जब्त को लिया है.

"वाहन जांच के दौरान यह कार्रवाई की गई है. यह पता लगाया जा रहा है कि गाड़ी किसकी थी और कब और कहां चोरी हुई थी. फिलहाल प्रदीप कुमार उर्फ विष्णु और सनी कुमार को गिरफ्तार किया है. यह दोनों थाना रेवाड़ी हरियाणा के रहने वाले हैं."-सुनील कुमार, कुचायकोट थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंःमोतिहारी में दबोचा गया साइबर फ्रॉड, 58 ATM कार्ड बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details