कांकेर: पखांजूर में एक महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला के पति की गैरमौजूदगी में उसको जबरदस्ती शराब पिलाई. फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस केस में यह भी खुलासा हुआ है कि शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी महिला को ब्लैकमेल करता था. उसे सुनसान जगह और खेत में बुलाता था. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था.
"पीड़िता को शराब पिलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करने की घटना सामने आई थी. इसके बाद आरोपी पीड़िता को ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार यौन संबंध बनाया गया. इस केस में शिकायत पर हमने कार्रवाई की. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.":लक्ष्मण केवट, टीआई पखांजूर