दुर्ग :भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है. शनिवार रात को एक सनकी पोते ने अपनी दादी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इतना ही नहीं उसने खून से मंदिर में जाकर शिवलिंग की लिपाई कर दी और लिखा शिव यहीं है".
हत्या कर खून से शिवलिंग को लीपा : नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया, यह घटना भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ननकट्टी गांव की है. शनिवार शान 7 बजे 35 साल के आरोपी गुलशन गोस्वामी ने अपनी 70 वर्षीय दादी रुखमणि गोस्वामी का पैर कुर्सी में बांध दिया. जिसके बाद धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. इस हमले में बुजर्ग दादी की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद सनकी पोता ने खून को समेटा और मंदिर के गभर्गृह गया, जहां शिवलिंग के चारों तरफ दादी के खून से लिपाई कर दिया.
सनकी युवक ने किया सुसाइड की कोशिश : वहीं सनकी युवक ने खुद को इतना सब करने के बाद गुलशन गोस्वामी ने खुद को धारदार हथियार से घायल लिया और सुसाइड की कोशिश की है. गुलशन गोस्वामी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नंदिनी थाना की पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद घटना की असली वजह सामने आएगी.
घटना स्थल का मुआयना करने से प्रतित होता है कि आरोपी गुलशन ने किसी मान्यता को लेकर वारदात को अंजाम दिया है. क्योंकि, उसने शिवलिंग के चारों तरफ खून से पोताई किया है. इसके बाद खून पर लिखा है कि शिव यही है. आरोपी से पूछताछ करने के बाद पूरी कहानी सामने आएगी. : मनीष शर्मा, टीआई, नंदिनी थाना
आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस करेगी खुलासा : आरोपी गुलशन गोस्वामी अपनी दादी के साथ ही घर में रहता था. इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है. अभी घटना की मुख्य वजह सामने नहीं आ सकी है. घायल गुलशन गोस्वामी से पूछताछ करने के बाद ही पुलिस इस वारदात की पूरी कहानी का खुलासा करेगी.