राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर की पुलिस लाइन में हुआ सीपीआर और ट्रॉमा प्रशिक्षण का आयोजन - CPR and trauma training

धौलपुर में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पुलिस लाइन में बेसिक लाइफ सपोर्ट, फर्स्ट रेसपोंडर और फर्स्ट ऐड के ऊपर ट्रेनिंग सेशन और डेमो का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जवानों को दुर्घटना के बाद मरीज को बचाने के गुर सिखाए गए.

CPR and trauma training
सीपीआर और ट्रॉमा प्रशिक्षण (Photo : Etv bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 8:24 AM IST

सीपीआर और ट्रॉमा प्रशिक्षण (Video : Etv bharat)

धौलपुर. जिले में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में पुलिस लाइन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें पुलिस और आरएसी के जवानों के लिए बेसिक लाइफ सपोर्ट, फर्स्ट रेसपोंडर और फर्स्ट ऐड के ऊपर ट्रेनिंग सेशन और डेमो का कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में जयपुर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के ट्रॉमा सर्जन डॉ. दिनेश गोरा ने जवानों को डेमो व प्रशिक्षण दिया.

इस बीच दिनेश गोरा ने उनको फर्स्ट ऐड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रोड पर दुर्घटना के बाद मरीज को बचाने का समय स्टार्ट हो जाता है. उस वक्त हर एक सेकेंड का प्रयोग मरीज के प्राण बचाने में होना चाहिए. इसके लिए हमारी स्किल व हमारे निर्णय खास मायने रखते हैं. खास कर पुलिस के जवान जो दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के सम्पर्क में अधिकतर मामलों में सबसे पहले आते हैं, उनका प्रशिक्षण अधिक से अधिक होना चाहिए. डॉ. गोरा ने जवानों को करीब चार घंटे का प्रशिक्षण दिया, जिसमें सीपीआर, ट्रॉमा मैनेजमेंट, एक्सीडेंट के मरीजों का परिवहन, मास केजुअलिटी, रक्त स्राव की रोकथाम, दुर्घटना के समय हेल्मेट का प्रयोग और फर्स्ट एड व बेसिक लाइफ सपोर्ट के गुर सिखाए गए.

इसे भी पढ़ें :खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने किया 64वीं केन्द्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन - sports training camp in SMS

कार्यक्रम के दौरान एसपी सुमित मेहरड़ा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि छोटी छोटी स्किल जो ऐसे प्रशिक्षण से विकसित होती हैं, उनका जीवन बचाने में बहुत बड़ा रोल होता है और प्रशिक्षण के बाद फील्ड में जवान निश्चय ही इन स्किल्स का लाभ लेकर दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को जिन्दगी देने का काम करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मौजूद धौलपुर आरएसी छठीं बटालियन में तैनात डॉ. परमेश पाठक ने बताया कि पुलिस और आरएसी के जवानों को फर्स्ट एड और बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारियां देने के बाद प्रैक्टिकल भी कराए गए. कार्यक्रम में धौलपुर जिलेभर के सभी डिप्टी एसपी और अधिकारी जवानों के साथ उपस्थित रहे और उनके द्वारा प्रशिक्षण लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details