पलामूः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी अभय कुमार ने पलामू लोकसभा सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया है. अभय कुमार ने 23 अप्रैल को नामांकन किया था. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत सोमवार को नामांकन वासपी का अंतिम दिन है. नाम वापसी के अंतिम दिन पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी अभय कुमार ने नामांकन वापस लिया है.
सीपीआई के महासचिव डी राजा के निर्देश पर नाम लिया वापस
इस संबंध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पलामू जिला सचिव रुचिर तिवारी ने बताया कि पार्टी के महासचिव डी राजा का कॉल राज्य महासचिव महेंद्र पाठक के पास आया था और नामांकन वापस लेने को कहा गया था. राज्य महासचिव द्वारा सूचित किए जाने के बाद प्रत्याशी अभय कुमार ने नामांकन वापस लिया है.
संयुक्त बयान जारी कर दी गई जानकारी
दरअसल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यपात सिंह, कृष्ण मुरारी दुबे, जिला सचिव रुचि कुमार तिवारी, राज्य कार्यकारणी सदस्य जितेंद्र सिंह, किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, उपाध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी, नसीम राइन ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया है. जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी ने अभय कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था. अभय कुमार के नामांकन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव भालचंद्र कांगो और राज्य सचिव महेंद्र पाठक भी मौजूद थे.