रुड़की: गंगनहर कोतवाली पुलिस ने खेत में छापा मारकर एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए हैं. गौ तस्कर के कब्जे से 250 किलो प्रतिबंधित मांस और गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर गौ तस्कर को कोर्ट में पेश किया.
सफरपुर गांव से गौ तस्कर गिरफ्तार:गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सफरपुर गांव स्थित एक खेत में गौकशी की जा रही है. जिससे मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी की, तभी मंसूर को गिरफ्तार किया गया, जबकि मौके से मंसूर के 4 अन्य साथी फरार हो गए. इसके अलावा मौके से 250 किलो प्रतिबंधित मांस और गौतस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी बरामद हुए.