नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां के बिहार थाना क्षेत्र धनेश्वरघाट गुफापर मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई. बताया जा रहा कि कुआं 30 फीट गहरा था, जिसमें गिरने से गाय की मौत हो गई.
बिहार थाना क्षेत्र में हुआ हादसा:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बिहार थाना क्षेत्र स्थित ठाकुरबाड़ी के कुएं में एक गाय गिर गई. गाय की आवाज सुन आसपास के लोग दौड़कर बचाने पहुंचे. लोगों ने अपने स्तर से हर संभव प्रयास भी किया. लेकिन कुआं गहरा था, जिस कारण सभी असमर्थ रहे. कुआं बहुत पुराना भी थी, जिसकी वजह से किसी ने अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटाई.
बगल की मिट्टी खोदकर निकाला: इस बीच भीड़ जमा हो गई और किसी ने नगर निगम को फोन कर पूरी जानकारी दी. जिसके बाद नगर निगम के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के सहारे मवेशी को रेस्क्यू करना शुरू किया. करीब 3 घंटे की मशक्त के बाद गाय को कुएं के बगल की मिट्टी खोदकर बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.