खगड़िया:इंसानों का जन्मदिन तो हर कोई मनाता है, लेकिन जानवरों के जन्मदिन बहुत कम मनाए जाते हैं. खगड़िया जिले में परबत्ता प्रखंड के कबेला गांव में एक गाय की बछिया का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया और केक काटकर खुशियां मनाई गई. इस बर्थडे पर गांव के 500 से ज्यादा लोगों को भोजन कराया.
फूचो को अपनी बेटी मानते हैं: दरअसल, कबेला गांव के शरण झा ने गाय की बछिया को ही अपनी बेटी मान लिया. शरण झा ने बताया कि हमें ना कोई बहन हुई ना कोई बेटी. इसके बाद अपनी गाय का बेटी मानकर जन्मदिन मना रहे हैं. वो कहते हैं कि हमने बाबा भोलेनाथ से एक गाय की बछिया मांगा था और भोले बाबा ने हमें बछिया दिया. इसका नाम हमने फूचो कुमारी रखा है जिसको लेकर हमने बाबा भोलेनाथ को भी जल चढ़ाया है.
बर्थडे पर गांव में भोज: शरण झा ने बताया कि आज उसका जन्मदिन धूमधाम से मना रहे हैं. जहां लोग अपने बेटे और बेटी का जन्मदिन मनाया करते हैं, वहीं पहली मर्तबा इस इलाके में किसी किसान ने अपनी बछिया को ही बेटी के रूप में मानकर उसका जन्मदिन धूमधाम से मनाया. केक काटा गया और जन्मदिन पर 500 लोगों को भोजन पर आमंत्रित किया गया.
घर मे जश्न का माहौल: शरण झा कहते हैं कि आज हमारी बछिया 12 महीने की हो गई और बछिया 3 महीने की गर्भवती भी है जिसको लेकर पूरे घर मे जश्न का माहौल है. उन्होंने बताया कि बछिया भी परिवार के अन्य सदस्यों की भांति घर मे साथ साथ घर खुले में रहती है और सब उसे हमेशा प्यार दुलार करते हैं.