देहरादूनःउत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में समायोजन की मांग को लेकर शनिवार को कोविड कर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री आवास कूच किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सरकारी आवास से पहले यमुना कॉलोनी के गेट पर रोक दिया. आगे बढ़ने से रोके जाने से नाराज कोविड कर्मचारियों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की भी हुई.
शनिवार को इससे पहले कोरोना कर्मचारी बिंदाल पुल के निकट स्थित पार्क में एकत्रित हुए. उसके बाद जुलूस की शक्ल में पैदल मार्च निकालते हुए यमुना कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य मंत्री आवास कूच करने निकले. लेकिन जैसे ही प्रदर्शनकारी यमुना कॉलोनी के गेट पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें वहीं रोक दिया. इससे नाराज कोरोना वॉरियर्स सड़क पर ही धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया.
कोविड-19 संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष राणा का कहना है कि बीते 8 माह से स्वास्थ्य मंत्री की ओर से उन्हें स्वास्थ्य विभाग में समायोजन का आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन अब तक उनका समायोजन नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि अपनी मांग को लेकर उनका धरना लगातार 238 दिनों से एकता विहार स्थित धरना स्थल पर जारी है. लेकिन अभी तक स्थिति जस की तस है. संतोष राणा का कहना है कि विगत कई माह से करीब 900 कर्मचारी अपने समायोजन की बाट जोह रहे हैं. किंतु सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है.