करनाल: सीएम सिटी करनाल में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है. हिमाचल रोडवेज की बस से कोरियर कंपनी के करीब 2 करोड़ रुपए के गहने चोरी कर लिए गए. चोरों का पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूर जाकर चोर गाड़ी छोड़कर फरार हो गये. वारदात की खबर सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, उसके बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा.
शिकायतकर्ता प्रेम कुमार ने बताया कि वो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है. वह चंडीगढ़ में रहकर एक कोरियर कंपनी में काम करता है. प्रेम कुमार ने बताया कि वो अपने एक अन्य साथी धर्मेंद्र के साथ दिल्ली से हिमाचल रोडवेज की बस में सवार होकर चंडीगढ़ के लिए निकला था. दोनों अलग-अलग सीट पर बैठे हुए थे. उनके पास कोरियर कंपनी के 50-50 पार्सल थे. उन सभी पार्सल में ज्वेलरी थी, जिसकी कीमत करीब डेढ़ से 2 करोड़ रुपये थी.
शिकायतकर्ता के मुताबिक जैसे ही उनकी बस करनाल में मयूर ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकी, तो इस दौरान वो वॉशरूम जाने के लिए उतर गये. जैसे ही वो वॉशरूम गए तो पीछे से कुछ युवक उनके बैग उठाकर कार में सवार होकर फरार हो गये. उन्होंने उनको जाते हुए देख लिया. गाड़ी में तीन लोग मौजूद थे. इस सारे मामले की जानकारी उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को भी दी.