हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरियर कंपनी के ऑफिस में पिस्तौल की नोंक पर लूट, 5.17 लाख कैश लेकर फरार हुए बदमाश - सोनीपत कोरियर कंपनी में लूट

Loot in Sonipat: सोनीपत में शुक्रवार सुबह एक कोरियर कंपनी के ऑफिस में लूट हो गई. बाइक से आये दो बदमाशों ने कर्मचारी से पिस्तौल की नोंक पर कैश छीना और फरार हो गए.

Robbery in Sonipat Courier Company
Robbery in Sonipat Courier Company

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 6:13 PM IST

सोनीपत: बदमाशों के हौसले सोनीपत में लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला सोनीपत के बहालगढ़ रोड स्थित सेक्टर-7 मोड़ के पास का है. यहां एक कूरियर कंपनी के स्टोर पर अकाउंटेंट से पिस्तौल की नोंक पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी 5 लाख 17 हजार रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दो बदमाश सिर पर हेलमेट पहनकर बाइक से आये थे. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के बहालगढ़ रोड पर एक कोरियर कंपनी का ऑफिस है. कार्यालय में रितिक नाम का युवक अकाउंटेंट का काम देखता है. रोजाना की तरह शुक्रवार को भी रितिक ने सुबह 5 बजे आकर कार्यालय को खोला. इसी बीच करीब सवा पांच बजे दो युवक कार्यालय में आए. उन्होंने सिर पर हेलमेट लगा रखा था. दोनों ने अंदर आते ही रितिक पर पिस्तौल तान दी. उसके बाद मारपीट कर तिजोरी खोलने को कहा और 5.17 लाख रुपये की नकदी लूटकर बाइक से भाग गये.

मामले की शिकायत सेक्टर-27 थाना पुलिस को दी गई है. सूचना के बाद पहुंची सेक्टर-27 थाना पुलिस और सीआईए की टीम ने जांच शुरू कर दी है. इस मामले में सोनीपत एसीपी नरसिंह ने बताया कि कोरियर कंपनी के कार्यालय में लूट की शिकायत मिली है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बाकी सबूतों के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले में खुलासा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details