बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नरगंजो स्टेशन पर दंपती की दर्दनाक मौत, लौट रहे थे गांव तभी अचानक आ गई ट्रेन - COUPLE DIED ON RAILWAY TRACK

जमुई में रेलवे ट्रेक पर दंपती का शव मिला है. दोनों जंगल से लकड़ी चुनकर गांव लौट रहे थे तभी ट्रेन आ गई.

नगगंजो हॉल्ट
नगगंजो हॉल्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2025, 4:32 PM IST

जमई:बिहार के जमुई में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां पर झाझा-नारगंजो मुख्य रेलखंड के नारगंजो हॉल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आकर दंपती की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना ले आई. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है.

जमुई में ट्रेन से कटकर मौत : बताया कि सोमवार की देर रात दंपती जंगल से लकड़ी चुनकर गांव लौट रहे थे. उनके साथ कुछ अन्य ग्रामीण भी थे, जो सिर पर लकड़ी का बोझ उठाए रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे थे. जैसे ही दंपती पोल रेलवे ट्रैक पार करने लगे अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई जिससे उनकी मौके पर ही कटकर मौत हो गई.

रेलवे ट्रैक पर मिला दोनों का शव: मृतक की पहचान नरगंजो गांव निवासी 50 वर्षीय चंदन हेम्ब्रम उनकी पत्नी झुमरी बास्के उम्र 48 के रूप में हुई है. मृतक के परिजन ने बताया कि प्रत्येक दिन वह जंगल लकड़ी चुनने के लिए जाते थे. देर शाम तक जब वापस घर लौटकर नहीं आए तो हमलोगों ने खोजबीन शुरू किया. खोजबीन के क्रम में नरगंजो स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर दोनों का शव मिला.

"प्रथम दृष्टया देखने से प्रतीत हो रहा है कि घटनास्थल के पास लकड़ी माथे पर लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. तभी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई."-संजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details