लखनऊ :आयुर्वेद, होम्योपैथ व यूनानी कॉलेजों की करीब साढ़े सात हजार से ज्यादा स्नातक सीटों के लिए आयुष यूजी काउंसिलिंग 25 सितंबर को पंजीकरण के साथ शुरू होगी. 01 अक्टूबर को सीट आवंटित कर परिणाम घोषित होंगे, इसके बाद नोडल सेंटर पर दस्तावेज जांच के बाद, कॉलेजों में दाखिले लेने होंगे. काउंसिलिंग में सरकारी कॉलेजों में केन्द्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों को पृथक रखा जाएगा.
आयुष यूजी काउंसिलिंग के नोडल अधिकारी, होम्योपैथी निदेशक डॉ. अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी), बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी) और बीयूएमएस (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) में दाखिले के लिए 25 से 29 सितंबर तक दो हजार रुपए देकर पंजीकरण कराना होगा. इसी दौरान अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेजों में प्राथमिकताएं देने को 20 हजार और निजी कॉलेजों के लिए 50 हजार रूपए धरोहर राशि जमा करनी होगी.
कहां कितनी सीटें :बताया कि आयुर्वेद के आठ सरकारी कॉलेजों में 311 सीटें, प्राइवेट की 5555 सीटें, होम्योपैथिक के नौ सरकारी कॉलेजों में 755 सीटें, निजी कॉलेजों में 220 सीटें और यूनानी में दो सरकारी कॉलेजों में 121 सीट समेत कुल 454 सीटों पर दाखिले होने हैं. नोडल अधिकारी ने बताया कि 29 सिंतबर को पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी होगी, अगले दिन से 2 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों को कॉलेज की प्राथमिकताएं देनी होगी. इसके बाद गोमतीनगर स्थित नोडल सेंटर पर अभ्यर्थियों के मूल प्रपत्रों का सत्यापन होने के बाद, 4 अक्टूबर से अभ्यर्थियों को संबन्धित कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. होम्योपैथी निदेशक ने बताया कि दाखिले के बाद भी, छात्रों को उच्चकृत कॉलेज बदलने का अवसर मिलेगा, 11 से 14 अक्टूबर तक उन्हें अपग्रेड होने पर कालेज में दाखिले की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
नीट यूजी : 2691 सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसिलिंग:नीट यूजी में दूसरे चरण की काउंसिलिंग कुल 109 कॉलेजों की एमबीबीएस व बीडीएस की 2691 सीटों के लिए हो रही है. काउंसिलिंग में एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए 84 मॅडिकल कॉलेज और 25 डेंटल कॉलेजों में अभ्यर्थी प्राथमिकताएं दे सकते हैं. चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक किंजल सिंह द्वारा सोमवार को राज्य में कॉलेजवार सीट व्यौरा वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बाद अभ्यर्थी कॉलेजों में सीट की उपलब्धता देकर मनपंसद कॉलेज की प्राथमिकताएं दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि इन सीटों में 2210 सीटें अनारक्षित हैं, जबकि ओबीसी 197, एससी में 180, एसटी की 22, ईडब्लूएच की 82 सीटें शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : UP के 5 सस्ते मेडिकल कॉलेज, MBBS फीस 6100 से शुरू होती, सस्ते में बनें डॉक्टर - up cheapest medical colleges fees