चित्तौड़गढ़.निंबाहेड़ा नगर पालिका के एक पार्षद का फर्जीवाड़ा सामने आया है. पार्षद ने नगर पालिका कर्मचारी से मिलकर फर्जी पट्टे जारी करवा दिए. जांच में खुलासा होने के बाद पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अब पार्षद से मामले में पूछताछ कर रही है. पुलिस उपाधीक्षक निंबाहेड़ा बद्री लाल राव के अनुसार मामले में नगर पालिका में संविदा पर काम कर रहे इश्काबाद निवासी जावेद खान के साथ मिलकर फर्जी पट्टे जारी करवाने के आरोप में पार्षद भानु प्रताप सिंह उर्फ लक्की को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पार्षद जावेद की कॉलोनी का ही रहने वाला है. नगर की सांवरिया कॉलोनी में एक जमीन के फर्जी पट्टे बनाने के मामले में भानु प्रताप सिंह और जावेद खान का नाम सामने आया था.