राजनांदगांव में अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप - bulldozer on Rajnandgaon flyover - BULLDOZER ON RAJNANDGAON FLYOVER
राजनांदगांव शहर में फ्लाईओवर के नीचे नगर निगम ने अतिक्रमण पर बुलजोडर कार्रवाई की. इससे पहले निगम ने लोगों को समय दिया था. समय बीत जाने के बाद निगम ने बुलडोजर कार्रवाई की. इस एक्शन से लोगों में हड़कंप की स्थिति है.
राजनांदगांव फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण (ETV BHARAT)
राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण कर लगाए जाए वाले ठेले-खोमचों को हटाने का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है. नगर निगम ने लोगों को यहां से अपनी दुकान हटाने के लिए 3 दिनों का समय दिया था. हालांकि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी किसी ने अपनी दुकान नहीं हटाई, इसे देखते हुए नगर निगम अमला आज टिपर और जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा.
नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण:दरअसल, राजनांदगांव शहर के फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण कर लगाए गए ठेले-खोमचों को हटाने के लिए नगर निगम अमले ने सोमवार से कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर के इमाम चौक से गुरुद्वारा चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. यहां मौजूद महीनों से बंद पड़े ठेले-खोमचों को निगम ने हटाया. वहीं, कुछ दुकानों को बंद कर अतिक्रमण हटाए जाने की समझाइश दी गई. नगर निगम के अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण करने के उद्देश्य से कबाड़नुमा ठेले-खोमचे को जेसीबी और टिपर की मदद से हटाया.
फ्लाईओवर के नीचे से अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को पहले ही हिदायत दी गई थी, लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाए तो अब नगर निगम की ओर से खेले-खोमचे हटाने का काम किया जा रहा है. -यूके रामटेक, मुख्य कार्यपालन अभियंता, नगर निगम, राजनांदगाव
पहले अपील फिर एक्शन: बता दें कि राजनांदगांव शहर के पुराना बस स्टैंड चौक से लेकर स्टेडियम चौक तक फ्लाईओवर के नीचे लगभग डेढ़ किलोमीटर तक गैरेज, होटल, पान का ठेला चलाया जा रहा है. फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण करने के उद्देश्य से अधिकांश लोगों की ओर से कबाड़नुम ठेला-खोमचा रख दिया गया है, जो कई महीनों से वैसे ही पड़ा हुआ है. कई लोगों के द्वारा अपनी जर्जर वाहनें भी इस फ्लाईओवर के नीचे रखी गई है. फ्लाईओवर के नीचे से इन सभी ठेले को हटाने नगर निगम आयुक्त ने लोगों से अपील की थी. तीन दिन का समय दिया था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी लोगों ने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया तो अब लगभग एक सप्ताह बाद नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस कार्रवाई से लोगों में खौफ है.