रायपुर :छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सूरज की तपिश बढ़ने लगी है. ऐसे में कूलर और एसी का बाजार गर्म होने लगा है. बाजार में कूलर और एसी बेचने वाले दुकानदारों को इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. गर्मी को देखते हुए बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के एसी कूलर के साथ लोकल कंपनियों के प्रोडक्ट्स भी बाजार में हैं.अपने-अपने बजट के मुताबिक लोग एक से दो टन के बीच एसी की खरीदारी कर रहे हैं.
हर साल बढ़ती है बिक्री :इसके साथ ही बाजार में विंडो कूलर और रूम कूलर की डिमांड भी बढ़ गई है. हर साल गर्मी की शुरुआत राजधानी रायपुर में मार्च से होती है. लेकिन इस बार गर्मी का अहसास फरवरी के महीने से शुरू हो गया है. दुकानदारों की माने तो अभी से लोग एसी और कूलर की खरीदी कर रहे हैं. हर साल कूलर और एसी की बिक्री 10 से 15% तक बढ़ जाती है.
फाइबर कूलर की डिमांड ज्यादा है. इसके साथ ही लोगों की चॉइस रहती है कि वे या तो विंडो कूलर का इस्तेमाल करें या फिर रूम कूलर का. फाइबर कूलर में दिल्ली और नागपुर के कूलर की भी डिमांड है. फाइबर कूलर में 12 इंच की कूलर की कीमत ढाई हजार रुपए से लेकर साढ़े पांच हजार रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है. ब्रांडेड कंपनियों के कूलर साढ़े सात हजार रुपए से लेकर लगभग 20 हजार तक की कीमत है. पिछले 4 सालों तक कूलर की डिमांड कम हो गई थी, लेकिन साल 2024 में कूलर की डिमांड फिर से बढ़ गई है. इस साल 15% बिक्री बढ़ने का अनुमान है- अमरीक सिंह बागल, दुकानदार
एसी दुकान के स्टोर मैनेजर पुरुषोत्तम शुक्ला ने बताया कि घरेलू उपयोग के लिए एसी 1 टन से 2 टन तक की आती है. हर साल दो से तीन डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ते जा रहा है. ऐसे में कूलर और एसी की डिमांड भी बढ़ने लगी है.