छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गर्मी की शुरुआत में सजा कूलर और एसी का बाजार, दुकानदारों को अच्छी बिक्री की उम्मीद - COOLER AND AC MARKET

छत्तीसगढ़ में इस बार फरवरी महीने में ही गर्मी बढ़ने लगी है.लिहाजा गर्मी के मौसम से पहले ही कूलर और एसी का बिक रहे हैं.

COOLER AND AC MARKET
एसी और कूलर का सजा बाजार (ETV BHARAT CHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2025, 7:47 PM IST

Updated : Feb 10, 2025, 10:32 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से सूरज की तपिश बढ़ने लगी है. ऐसे में कूलर और एसी का बाजार गर्म होने लगा है. बाजार में कूलर और एसी बेचने वाले दुकानदारों को इस बार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है. गर्मी को देखते हुए बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के एसी कूलर के साथ लोकल कंपनियों के प्रोडक्ट्स भी बाजार में हैं.अपने-अपने बजट के मुताबिक लोग एक से दो टन के बीच एसी की खरीदारी कर रहे हैं.

हर साल बढ़ती है बिक्री :इसके साथ ही बाजार में विंडो कूलर और रूम कूलर की डिमांड भी बढ़ गई है. हर साल गर्मी की शुरुआत राजधानी रायपुर में मार्च से होती है. लेकिन इस बार गर्मी का अहसास फरवरी के महीने से शुरू हो गया है. दुकानदारों की माने तो अभी से लोग एसी और कूलर की खरीदी कर रहे हैं. हर साल कूलर और एसी की बिक्री 10 से 15% तक बढ़ जाती है.

एसी कूलर के बाजार ने पकड़ी रफ्तार (ETV BHARAT)
फरवरी से हुई गर्मी की शुरुआत : कूलर दुकानदार अमरीक सिंह बागल ने बताया कि इस बार हल्की गर्मी की शुरुआत फरवरी के महीने से हो गई है. पिछले साल मार्च के महीने में कूलर की बिक्री शुरू हुई थी लेकिन इस बार फरवरी से ही बिक्री शुरू हो गई है. विंडो कूलर के साथ ही रूम कूलर कि लोग डिमांड कर रहे हैं. सिंफनी वाइजर जैसी कंपनियों के कूलर बाजार में मौजूद है. रूम और विंडो कूलर दोनों की बिक्री सामान्य रूप से होती है.

फाइबर कूलर की डिमांड ज्यादा है. इसके साथ ही लोगों की चॉइस रहती है कि वे या तो विंडो कूलर का इस्तेमाल करें या फिर रूम कूलर का. फाइबर कूलर में दिल्ली और नागपुर के कूलर की भी डिमांड है. फाइबर कूलर में 12 इंच की कूलर की कीमत ढाई हजार रुपए से लेकर साढ़े पांच हजार रुपए तक की कीमत में उपलब्ध है. ब्रांडेड कंपनियों के कूलर साढ़े सात हजार रुपए से लेकर लगभग 20 हजार तक की कीमत है. पिछले 4 सालों तक कूलर की डिमांड कम हो गई थी, लेकिन साल 2024 में कूलर की डिमांड फिर से बढ़ गई है. इस साल 15% बिक्री बढ़ने का अनुमान है- अमरीक सिंह बागल, दुकानदार

एसी दुकान के स्टोर मैनेजर पुरुषोत्तम शुक्ला ने बताया कि घरेलू उपयोग के लिए एसी 1 टन से 2 टन तक की आती है. हर साल दो से तीन डिग्री अधिकतम तापमान बढ़ते जा रहा है. ऐसे में कूलर और एसी की डिमांड भी बढ़ने लगी है.

हर साल बिक्री 10 से 15% बढ़ रही है. दुकान वाले की माने तो हर साल उनका टारगेट 30 से 33 परसेंट अधिक बिक्री का अनुमान रहता है. 1 टन की एक एसी की कीमत लगभग 35 हजार रुपए हैं. एक्सक्लूसिव मॉडल 2 टन की एक एसी की कीमत 72 हजार रुपए के आसपास है. 100 स्क्वॉयर फीट की जगह के लिए ज्यादातर लोग डेढ़ टन की एसी खरीदते हैं- पुरुषोत्तम शुक्ला, एसी दुकानदार

आपको बता दें कि अमूमन छत्तीसगढ़ में गर्मी की शुरुआत मार्च महीने में फागुन के समय ही होती है. इससे पहले शहरी इलाकों को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर रहता है.लेकिन प्रदेश में इस बार जनवरी के आखिरी हफ्ते से ठंड गायब है. फरवरी आते-आते तेज धूप का अहसास लोगों को होने लगा है.लिहाजा अब कूलर और एसी के बाजार सज गए हैं.

सिर्फ क्लाइमेट चेंज नहीं इस कारण फरवरी में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री तक पहुंचा, जानिए 24 घंटे के मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ से ठंड पूरी तरह से गुल, चढ़ने लगा है गर्मी का पारा, सुकमा सबसे ज्यादा गर्म

सर्दी में गर्मी का सितम, उमस भी कर रहा बेहाल, कल से बदलने वाला है मौसम का मिजाज

Last Updated : Feb 10, 2025, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details