हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट पर चुनावी दंगल को लेकर सियासी गलियारों में गर्माहट देखी जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी मेयर सीट को जीतने का दंभ भर रहे हैं, लेकिन 25 जनवरी को ही पता चल सकेगा कि किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज सजेगा. फिलहाल, जनता को रिझाने के लिए प्रत्याशी मैदान में उतर कर दमखम के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने जीत के बाद परिवर्तन लाने की बात कही.
पूरी तरह से घबराई हुई है बीजेपी: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा है कि अपनी जीत को वो लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. पिछले 32 सालों से वो सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जनता की सेवा करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनको हल्द्वानी की जनता चुनाव लड़ा रही है और उनका पूरा जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे बीजेपी पूरी तरह से घबराई हुई है. हल्द्वानी चुनाव में बीजेपी का कोई फैक्टर काम नहीं कर रहा है. यहां पर स्थानीय मुद्दों को लेकर वो चुनाव लड़ रहे हैं.
हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए बनाएंगे गेस्ट हाउस: ललित जोशी ने कहा कि पिछले 32 सालों से वो जनता की सेवा करते आ रहे हैं, सिर्फ चुनावी समय में नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में जनता के साथ हैं. उन्होंने वादा किया कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो शहर में तीमारदारों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बनाएंगे. ताकि, पहाड़ों और दूर-दराज से आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को राहत मिल सके.
मुश्किल समय में नजर नहीं आते भाजपाई:उन्होंने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम का क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में शहर में दो जगहों पर नगर निगम का छोटा कार्यालय खोला जाएगा. जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. ललित जोशी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग खुद को जनता का हितैषी बताते हैं, वे मुश्किल समय में नजर नहीं आते है.