उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी नगर निगम चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी बोले- 10 सालों से जनता है परेशान, अब होगा परिवर्तन - HALDWANI NAGAR NIGAM ELECTION

दिलचस्प हुआ हल्द्वानी नगर निगम का चुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- घबराई हुई है बीजेपी, होगी करारी हार

Congress candidate Lalit Joshi
कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 3:27 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी नगर निगम मेयर सीट पर चुनावी दंगल को लेकर सियासी गलियारों में गर्माहट देखी जा रही है. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी मेयर सीट को जीतने का दंभ भर रहे हैं, लेकिन 25 जनवरी को ही पता चल सकेगा कि किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज सजेगा. फिलहाल, जनता को रिझाने के लिए प्रत्याशी मैदान में उतर कर दमखम के साथ प्रचार प्रसार में जुटे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने जीत के बाद परिवर्तन लाने की बात कही.

पूरी तरह से घबराई हुई है बीजेपी: ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस से मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने कहा है कि अपनी जीत को वो लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. पिछले 32 सालों से वो सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में जनता की सेवा करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनको हल्द्वानी की जनता चुनाव लड़ा रही है और उनका पूरा जनसमर्थन मिल रहा है. जिससे बीजेपी पूरी तरह से घबराई हुई है. हल्द्वानी चुनाव में बीजेपी का कोई फैक्टर काम नहीं कर रहा है. यहां पर स्थानीय मुद्दों को लेकर वो चुनाव लड़ रहे हैं.

हल्द्वानी मेयर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी से खास बातचीत (वीडियो- ETV Bharat)

हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए बनाएंगे गेस्ट हाउस: ललित जोशी ने कहा कि पिछले 32 सालों से वो जनता की सेवा करते आ रहे हैं, सिर्फ चुनावी समय में नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में जनता के साथ हैं. उन्होंने वादा किया कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो शहर में तीमारदारों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस बनाएंगे. ताकि, पहाड़ों और दूर-दराज से आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को राहत मिल सके.

मुश्किल समय में नजर नहीं आते भाजपाई:उन्होंने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम का क्षेत्र काफी बड़ा है. ऐसे में शहर में दो जगहों पर नगर निगम का छोटा कार्यालय खोला जाएगा. जिससे लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. ललित जोशी ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जो लोग खुद को जनता का हितैषी बताते हैं, वे मुश्किल समय में नजर नहीं आते है.

बनभूलपुरा को मुद्दा बनाकर चुनाव जीतना चाहती है बीजेपी:बीजेपी काल में शहर के सड़कों के चौड़ीकरण के नाम पर लोगों को उजाड़ने का काम किया गया है. बीजेपी के लोग बनभूलपुरा को मुद्दा बनाकर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन हल्द्वानी की जनता इन सबसे ऊपर उठ चुकी है. हल्द्वानी में 10 साल से बीजेपी के मेयर रह चुके हैं. ऐसे में अब लोगों ने परिवर्तन का मन बनाया है. जनता अब बीजेपी से परिवर्तन मांग रही है.

वहीं, बीजेपी की ओर से कांग्रेस और सपा गठबंधन पर दिए गए बयानों पर ललित जोशी ने कहा कि वो उत्तराखंड राज्य आंदोलन समेत कई आंदोलनों से निकले हुए नेता हैं. उन्हें किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सपा के साथ गठबंधन की बात कर रहे हैं, वो अपने नेताओं से पूछें कि मुलायम सिंह यादव को पद्मश्री किसकी सरकार ने दिया.

योगी आदित्यनाथ का सहारा ले रही बीजेपी: वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित हल्द्वानी दौरे को लेकर कहा कि बीजेपी पूरी तरह से घबराई हुई है. ऐसे में वो योगी आदित्यनाथ का सहारा लेकर यहां की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, लेकिन हल्द्वानी की जनता परिवर्तन करने जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details